कश्मीर में आतंक विरोधी अभियान तेज, बीती रात हुईं 3 मुठभेड़ें; 2 आतंकी ढेर
Zee News
कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों का आतंकियों के खिलाफ एक्शन जारी है. शनिवार रात घाटी में तीन जगह सुरक्षा एजेंसियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 2 आतंकी मारे गए. इस साल अब तक 128 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है.
नई दिल्ली. कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. घाटी में 8 अक्टूबर से अब तक 9 बार आतंकियों और सुरक्षा एजेंसियों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है, जिसमें अब तक 11 आतंकी मारे गए हैं. जहां भी आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली वहां एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया.
बीती रात कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षा एजेंसियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें TRF का आतंकी शाहिद मारा गया. वहां सर्च ऑपरेशन चल ही रहा था कि श्रीनगर के बेमिना में दूसरी मुठभेड़ शुरू हो गई. बेमिना में भी TRF का एक आतंकी मारा गया, जिसकी पहचान तनजील के तौर पर की गई.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?