कश्मीर में आतंकियों का हो रहा है तेजी से खात्मा, पिछले कुछ वर्षों में घटी है तादाद
Zee News
सैन्य अधिकारी ने ये दावा किया है कि कश्मीर में पिछले कुछ वर्षों में सक्रिय पाकिस्तानी आतंकवादियों की संख्या में कमी आई है.
नई दिल्ली: सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कश्मीर में सक्रिय पाकिस्तानी आतंकवादियों की संख्या में कमी आई है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के वित्तपोषण पर नजर रखने वाले एफएटीएफ के इस्लामाबाद पर दबाव समेत इसके कई कारण हैं. अधिकारी ने कहा कि ये आतंकवादी दूरी बनाए हुए हैं और केवल सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश द्वारा घाटी की स्थिति को ‘स्वदेशी स्वतंत्रता संग्राम’ के रूप में पेश करने के प्रयास से भी यहां सक्रिय पाकिस्तानी आतंकवादियों की संख्या में कमी आई है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?