
कश्मीर फाइल्स के बराबर कमाई कर रही 'द केरल स्टोरी', हॉलीवुड की एक्शन फिल्म ने लगाई कलेक्शन में सेंध!
AajTak
अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' थिएटर्स में अब भी अच्छी कमाई कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का तीसरा हफ्ता शुरू हो गया है, मगर कमाई में अब भी बहुत बड़ी गिरावट नहीं आई है. लेकिन हॉलीवुड की जबरदस्त एक्शन फिल्म 'Fast X' बॉक्स ऑफिस पर इसे कुछ टक्कर देती नजर आ रही है. आइए बताते हैं कैसे.
'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस को वो हरियाली दिखाई है जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. थिएटर्स में फिल्म का तीसरा हफ्ता शुरू हो चुका है और अभी भी फिल्म की कमाई अच्छी-खासी स्पीड से चल रही है. तीसरे हफ्ते तक आते-आते तो कितनी ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ने लगती हैं. लेकिन 'द केरल स्टोरी' की कमाई बहुत जरा सी गिरावट के साथ अब भी मजबूती से आगे बढ़ रही है.
मगर बॉक्स ऑफिस पर 'द केरल स्टोरी' के कलेक्शन में आई गिरावट में थोड़ा योगदान एक हॉलीवुड फिल्म का भी नजर आ रहा है. हॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्शन फ्रैंचाइजी में से एक 'फास्ट एंड फ्यूरियस' की लेटेस्ट इन्सटॉलमेंट इस हफ्ते ही रिलीज हुई है. बॉक्स ऑफिस पर इस बड़ी एक्शन फिल्म को जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है, शायद उसका असर 'द केरल स्टोरी' की कमाई पर पड़ रहा है.
'द केरल स्टोरी' का तीसरा हफ्ता शुक्रवार से थिएटर्स में 'द केरल स्टोरी' का तीसरा हफ्ता शुरू हो गया है. पहले हफ्ते में फिल्म ने जहां बॉक्स ऑफिस पर 81 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन किया. वहीं दूसरे हफ्ते में ये कमाई बढ़कर 90 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो गई. शुक्रवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म ने 15वें दिन 6.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. 15 दिन बाद फिल्म की कमाई 175 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है. अब फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 178.32 करोड़ रुपये हो चुका है.
'द कश्मीर फाइल्स' के बराबर हो रही कमाई अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' के लिए एक मजेदार आंकड़ा ये है कि तीसरे हफ्ते में इसकी शुरुआत, पिछले साल की सरप्राइज हिट 'द कश्मीर फाइल्स' से बेहतर हुई है. अनुपम खेर की फिल्म ने 14वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि 'द केरल स्टोरी' का 14वां दिन यानी गुरुवार 7 करोड़ रुपये लेकर आया. यानी गुरुवार को दोनों फिल्मों की कमाई लगभग बराबर थी. दोनों फिल्मों के 15वें दिन की बात करें तो, 'द कश्मीर फाइल्स' ने जहां 4.50 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं 'द केरल स्टोरी' का कलेक्शन 6.60 करोड़ रहा.
तीसरे वीकेंड में 'द कश्मीर फाइल्स' का कलेक्शन 20.85 करोड़ रुपये रहा था. शुक्रवार को इससे बेहतर कमाने वाली 'द केरल स्टोरी' तीसरे वीकेंड में भी बेहतर कमाई कर सकती है.
क्या Fast X से हो रहा नुकसान? हॉलीवुड की एक्शन फ्रैंचाइजी 'फास्ट एंड फ्यूरियस' की 10वीं फिल्म, Fast X गुरुवार को इंडिया में रिलीज हुई. इंडिया में इस फिल्म को यूएस से एक दिन पहले रिलीज किया गया है. यहां जनता में इन फिल्मों की फॉलोइंग अच्छी है और एक दिन पहले रिलीज करने का फैसला भी फायदेमंद दिख रहा है. जहां गुरुवार को Fast X ने इंडिया में 12.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई लगभग 13.6 करोड़ रही. दो दिन में फिल्म का इंडिया कलेक्शन 25 करोड़ से ज्यादा हो गया है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.