'कल्कि 2898 AD' ने तीसरे वीकेंड हिंदी में की जितनी कमाई, उसका आधा ही कमा पाई अक्षय की 'सरफिरा'
AajTak
'सरफिरा' का ट्रेलर जनता को सॉलिड लगा था और गाने भी पॉपुलर हुए. काफी वक्त बाद, एक ठोस ड्रामा बेस्ड रोल में अक्षय का काम भी ट्रेलर में जनता को इम्प्रेसिव लगा. मगर पहले ही वीकेंड में 'सरफिरा' ने जिस तरह शुरुआत की है, उससे लगता नहीं कि अक्षय के हाथ इस बार भी कामयाबी लग पाएगी.
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' बीते शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई. ईद पर टाइगर श्रॉफ के साथ अक्षय की 'बड़े मियां छोटे मियां' थिएटर्स में बुरी तरह फ्लॉप रही थी. इसीलिए अक्षय ही नहीं, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और अक्षय के फैन्स को भी 'सरफिरा' से अच्छी कमाई करने की उम्मीदें थीं.
फिल्म का ट्रेलर जनता को सॉलिड लगा था और गाने भी पॉपुलर हुए. काफी वक्त बाद, एक ठोस ड्रामा बेस्ड रोल में अक्षय का काम भी ट्रेलर में जनता को इम्प्रेसिव लगा. मगर पहले ही वीकेंड में 'सरफिरा' ने जिस तरह शुरुआत की है, उससे लगता नहीं कि अक्षय के हाथ इस बार भी कामयाबी लग पाएगी.
'सरफिरा' का वीकेंड कलेक्शन अक्षय की फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग बिल्कुल ही ठंडी थी और इसलिए उम्मीद थी कि शुक्रवार का समय ऑडियंस फिल्म का माहौल समझने में लेगी. अगर फिल्म इम्प्रेस करने में कामयाब हुई तो शनिवार से कमाई भी बढ़ेगी. और ऐसा ही हुआ भी.
पहले दिन 2.50 करोड़ कमाकर शुरुआत करने वाली 'सरफिरा' ने शनिवार को अच्छा जंप लिया और 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म के रिव्यू पॉजिटिव थे और शुरुआती शोज देखकर निकली जनता का ओपिनियन भी पॉजिटिव ही दिखा.
सैकनिल्क की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि संडे को 'सरफिरा' ने 5 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन किया है. यानी पहले वीकेंड में अक्षय की फिल्म ने करीब 12 करोड़ रुपये के रेंज में कलेक्शन किया है. पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और रिव्यू के हिसाब से फिल्म को वैसी ग्रोथ नहीं मिली है, जितनी मिलनी चाहिए थी.
'सरफिरा' से बेहतर कमा रही 'कल्कि 2898 AD' पैन इंडिया स्टार प्रभास की ग्रैंड फिल्म 'कल्कि 2898 AD' 27 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अभी भी थिएटर्स में डटी हुई है, कमाल ये है कि अपना तीसरा वीकेंड देख रही 'कल्कि 2898 AD' ने प्रॉपर बॉलीवुड फिल्म और हिंदी सिनेमा के स्टार्स में से एक अक्षय की 'सरफिरा' से कहीं ज्यादा कलेक्शन किया.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.