
'कल्कि 2898 AD' ने तीसरे वीकेंड हिंदी में की जितनी कमाई, उसका आधा ही कमा पाई अक्षय की 'सरफिरा'
AajTak
'सरफिरा' का ट्रेलर जनता को सॉलिड लगा था और गाने भी पॉपुलर हुए. काफी वक्त बाद, एक ठोस ड्रामा बेस्ड रोल में अक्षय का काम भी ट्रेलर में जनता को इम्प्रेसिव लगा. मगर पहले ही वीकेंड में 'सरफिरा' ने जिस तरह शुरुआत की है, उससे लगता नहीं कि अक्षय के हाथ इस बार भी कामयाबी लग पाएगी.
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' बीते शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई. ईद पर टाइगर श्रॉफ के साथ अक्षय की 'बड़े मियां छोटे मियां' थिएटर्स में बुरी तरह फ्लॉप रही थी. इसीलिए अक्षय ही नहीं, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और अक्षय के फैन्स को भी 'सरफिरा' से अच्छी कमाई करने की उम्मीदें थीं.
फिल्म का ट्रेलर जनता को सॉलिड लगा था और गाने भी पॉपुलर हुए. काफी वक्त बाद, एक ठोस ड्रामा बेस्ड रोल में अक्षय का काम भी ट्रेलर में जनता को इम्प्रेसिव लगा. मगर पहले ही वीकेंड में 'सरफिरा' ने जिस तरह शुरुआत की है, उससे लगता नहीं कि अक्षय के हाथ इस बार भी कामयाबी लग पाएगी.
'सरफिरा' का वीकेंड कलेक्शन अक्षय की फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग बिल्कुल ही ठंडी थी और इसलिए उम्मीद थी कि शुक्रवार का समय ऑडियंस फिल्म का माहौल समझने में लेगी. अगर फिल्म इम्प्रेस करने में कामयाब हुई तो शनिवार से कमाई भी बढ़ेगी. और ऐसा ही हुआ भी.
पहले दिन 2.50 करोड़ कमाकर शुरुआत करने वाली 'सरफिरा' ने शनिवार को अच्छा जंप लिया और 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म के रिव्यू पॉजिटिव थे और शुरुआती शोज देखकर निकली जनता का ओपिनियन भी पॉजिटिव ही दिखा.
सैकनिल्क की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि संडे को 'सरफिरा' ने 5 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन किया है. यानी पहले वीकेंड में अक्षय की फिल्म ने करीब 12 करोड़ रुपये के रेंज में कलेक्शन किया है. पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और रिव्यू के हिसाब से फिल्म को वैसी ग्रोथ नहीं मिली है, जितनी मिलनी चाहिए थी.
'सरफिरा' से बेहतर कमा रही 'कल्कि 2898 AD' पैन इंडिया स्टार प्रभास की ग्रैंड फिल्म 'कल्कि 2898 AD' 27 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अभी भी थिएटर्स में डटी हुई है, कमाल ये है कि अपना तीसरा वीकेंड देख रही 'कल्कि 2898 AD' ने प्रॉपर बॉलीवुड फिल्म और हिंदी सिनेमा के स्टार्स में से एक अक्षय की 'सरफिरा' से कहीं ज्यादा कलेक्शन किया.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.