
'कल्कि में जोकर लगे प्रभास', अरशद वारसी का बड़ा बयान, भड़के तेलुगू स्टार्स
AajTak
अरशद वारसी ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर बात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि उन्हें ये फिल्म बिल्कुल अच्छी नहीं लगी. साथ ही अरशद ने एक्टर प्रभास को 'जोकर' बता दिया था. अरशद वारसी का प्रभास को 'जोकर' कहना पर तेलुगू इंडस्ट्री के सितारों को रास नहीं आया है.
प्रभास की सुपरहिट फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 2024 में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. डायरेक्टर नाग आश्विन की बनाई इस फिल्म में प्रभास संग दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन ने काम किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन भी किया. इसकी खूब तारीफ हुई. हालांकि कुछ दर्शक ऐसे भी थे, जिन्हें ये फिल्म पसंद नहीं आई. इन्हीं में से एक हैं बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी.
अरशद से नाराज तेलुगू स्टार्स
अरशद वारसी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर बात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि उन्हें ये फिल्म बिल्कुल अच्छी नहीं लगी. साथ ही अरशद ने एक्टर प्रभास को 'जोकर' बता दिया था. उन्होंने कहा कि प्रभास 'कल्कि' में जोकर जैसे लगे हैं. अरशद वारसी का प्रभास को 'जोकर' कहना पर तेलुगू इंडस्ट्री के सितारों को रास नहीं आया है. एक्टर सुधीर बाबू इसे लेकर अरशद वारसी पर भड़के हैं.
सुधीर बाबू ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा है कि अरशद वारसी में प्रोफेशनलिज्म नहीं है. उन्होंने पोस्ट में लिखी, 'कंस्ट्रक्टली क्रिटिसाइज करना ठीक है लेकिन बुरा-भला कहना कभी भी ठीक नहीं है. अरशद वारसी से कभी प्रोफेशनलिज्म की कमी की उम्मीद नहीं की थी. छोटे दिमाग से आने वाले कमेंट्स के लिए प्रभास का कद बहुत बड़ा है.'
सुधीर के अलावा फिल्म आरएक्स 100 के डायरेक्टर अजय भूपति ने भी अरशद वारसी के बयान की निंदा की. उन्होंने कहा, 'प्रभास वो इंसान हैं जिन्होंने अपना सबकुछ दिया है और जो भारतीय सिनेमा को दुनियाभर में पहचान दिलाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. वो हमारे देश का गौरव हैं. हम फिल्म से जलन को देख सकते हैं, और आपकी आंखों में भी ये दिख रहा है क्योंकि आपको भुला दिया गया है और कोई आपकी ओर नहीं देखता. अपनी सोच को बयां करने का तरीका और सीमा होती है. लगता है जो आपने उनके बारे में कहा, वो आप खुद हैं.'
अरशद वारसी ने कही थी ये बात

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.