
'कर्मा कॉलिंग' ट्रेलर: चमक खोती एक्ट्रेस के रोल में रवीना ने जमाया रंग, बदले की कहानी लाया है नया शो
AajTak
रवीना टंडन का नया शो 'कर्मा कॉलिंग' रिलीज के लिए तैयार है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार के इस शो में रवीना एक ऐसी एक्ट्रेस का किरदार निभा रही हैं जो सालों तक इंडस्ट्री पर राज कर चुकी है. मगर उसके पास्ट में कुछ ऐसा राज है जो अब प्रेजेंट में उन्हें तंग करने आ गया है.
90s में हर बॉलीवुड फैन की फेवरेट रहीं रवीना टंडन अब अपनी नई वेब सीरीज के साथ तैयार हैं. उनकी पहली वेब सीरीज 'अरण्यक' को ओटीटी पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और अब नई सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' का ट्रेलर आ गया है. ट्रेलर के पहले फ्रेम से ही रवीना एक ऐसे किरदार में बहुत कम्फर्टेबल नजर आ रही हैं, जिसका बेसिक आईडिया उनकी रियल लाइफ से बहुत मिलता है.
'कर्मा कॉलिंग' में वो एक ऐसी एक्ट्रेस का रोल कर रही हैं जो कई सालों तक इंडस्ट्री पर राज कर चुकी है. उसका स्टारडम भले ढलने की कगार पर हो, मगर उसके नाम का जलवा आज भी मुंबई में जमकर चमकता है. लेकिन अब इंद्राणी कोठारी के पास्ट से निकला एक रहस्य, उनकी आज की जिंदगी को मुश्किल बनाने के लिए बाहर आ रहा है.
कौन है कर्मा? कर्म, जिसे अंग्रेजी में कर्मा भी बोला जाता है, इतनी जल्दी इंसान का पीछा नहीं छोड़ता. और इसी फंडे पर 'कर्मा कॉलिंग' का प्लॉट टिका हुआ है. इंद्राणी (रवीना) का सामना एक ऐसी लड़की से होने जा रही है जो ट्रेलर की में कहती दिखती है कि उसे 'आंख के बदले आंख, खून के बदले खून और धोखे के बदले धोखा' चाहिए.
अमीरी और पावर के शिखर पर बैठी इंद्राणी के जीवन में, ये नई लड़की कर्मा तलवार, उसके बेटे की प्रेमिका बनकर एंट्री ले रही है. मगर ये लड़की कहां से आई है, उसका पास्ट क्या है और प्रेजेंट क्या, ये एक रहस्य है. और ये रहस्य किसी तरह इंद्राणी के पास्ट से जुड़ा हुआ है. इंद्राणी अपनी पावर और शोहरत का इस्तेमाल कर के आजतक हर मुश्किल से बाहर निकलती आई है. लेकिन इस बार उसका परिवार भी दांव पर है.
क्या वो कर्मा के आगे भी अपना कद बरकरार रख पाएगी? या फिर उसके कर्मों का हिसाब करने आई ये लड़की उसपर भारी साबित होगी? ट्रेलर में नजर आ रही कहानी इसी सवाल के साथ छोड़ती है. कर्मा तलवार के रोल में यंग एक्ट्रेस नम्रता सेठ नजर आ रही हैं जो इससे पहले 'गिल्टी माइंड्स' और 'गुड बैड गर्ल' जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं. यहां देखिए 'कर्मा कॉलिंग' का ट्रेलर:
कब आ रहा है 'कर्मा कॉलिंग'? 'कर्मा कॉलिंग' का ट्रेलर शुरू तो एक ठंडे से वॉइस ओवर से होता है, मगर इसके प्लॉट में दिलचस्प साबित होने के लक्षण जरूर हैं. वेब सीरीज की डायरेक्टर रुचि नरेन ने इससे पहले नेटफ्लिक्स फिल्म 'गिल्टी' डायरेक्ट की है. और उन्होंने पहले भी काफी एक्साइटिंग काम किया है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.