कर्ज नहीं चुका पाने से परेशान था शख्स, एसिड पीकर दे दी जान
AajTak
तेलंगाना के करीमनगर में कर्ज नहीं चुका पाने से परेशान एक शख्स ने एसिड पीकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि मृतक बुनकर था और वो काम नहीं होने की वजह से आर्थिक परेशानियों से गुजर रहा था. इससे पहले भी राज्य में एक शख्स ने लोन के रिकवरी एजेंट से परेशान होकर खुदकुशी कर ली थी.
तेलंगाना में कर्ज नहीं चुका पाने की वजह से एक शख्स ने खुदकुशी कर ली. घटना को लेकर पुलिस ने शनिवार को कहा कि करीमनगर के पास सिरसिला के कपड़ा फैक्ट्री में एक बुनकर ने घातक एसिड पीकर आत्महत्या कर ली क्योंकि वो अपना कर्ज नहीं चुका पा रहा था.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कुडिक्याला नागराजू नाम के शख्स ने शुक्रवार की दोपहर को एसिड पी लिया जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने बताया कि उसकी पत्नी की शिकायत के बाद संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि काम नहीं होने और पर्याप्त आय के अभाव की वजह से हथकरघा बुनकरों की स्थिति बेहद खराब है और उनके आत्महत्या करने की कई खबरें सामने आ चुकी हैं. बता दें कि इससे पहले इसी साल फरवरी महीने में कर्ज के जाल में फंसे एक शख्स ने भी अपनी जान दे दी थी.
आत्महत्या करने वाले शख्स ने एक ऑनलाइन लोन ऐप से कर्ज ले रखा था. बाद में रिकवरी के उत्पीड़न से वह इतना अधिक तंग हो गया कि परेशान होकर उसने मौत को गले लगा लिया. मृतक शख्स की पहचान 28 साल के सीएच साईराजू के रूप में हुई थी.
साईराजू का शव बोएनपल्ली मंडल के मनवाडा गांव के मनैर डैम से बरामद हुआ था. उससे एक दिन पहले शुरुआत में परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बताया जाता है कि लोन रिकवरी एजेंट के डर से वह दो दिन पहले ही गांव से भाग गया था. क्योंकि वह लोन की राशि लौटाने में असमर्थ था और रिकवरी एजेंट उसे लगातार धमकी दे रहा था.
मौत के बाद उसके परिजनों ने बताया था कि साईराजू आर्थिक रूप से कंगाल हो चुका था. ऐसे में पैसा नहीं लौटा पाने की सूरत में रिकवरी एजेंट उसका क्या हाल करेंगे, यह सोच-सोचकर वह परेशान था. सिर्फ और सिर्फ लोन एप के रिकवरी एजेंटों के डर के कारण वह घर से भाग गया. परिजनों का आरोप था कि रिकवरी एजेंट साईराजू को ब्लैकमेल करने लगे थे.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.