
करीना ने एक्टिंग में सुस्त, सिक्स पैक बनाने में चुस्त स्टार्स की ली क्लास, बोलीं- जा के टी शर्ट पहन लो पहले
AajTak
दो दशक से बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शामिल करीना कपूर का मानना है कि अब वो दौर आ गया है जहां बिना एक्टिंग टैलेंट के स्टार नहीं बना जा सकता. करीना ने यहां तक कहा कि जो एक्टर्स अब सिर्फ बॉडी चमकाते घूमते रहते हैं उन्हें तो वो देख भी नहीं पातीं.
करीना कपूर अपने करियर के शायद सबसे बेहतरीन दौर में हैं. इंडस्ट्री की स्टार एक्ट्रेस होना अपने आप में एक कलाकार को कुछ दायरों तक सीमित कर देता है. एक्ट्रेसेज को एक ही तरह के ग्लैमरस किरदार मिलने लगते हैं. इसलिए करीना अब इस नए दौर से बहुत खुश हैं जहां वो एक तरफ पॉपुलर बॉलीवुड मसाला फिल्म कर सकती हैं और दूसरी तरफ 'जानेजां' जैसी फिल्म जिसमें उनके एक्टिंग टैलेंट को पहचाना जाए.
करीना ने अब कहा है कि वो इस बात के लिए शुक्रगुजार हैं जो अब स्टारडम के लिए एक्टिंग का दमदार होना जरूरी हो गया है. करीना ने कहा कि वक्त के साथ ये एक अच्छा बदलाव आया है और कपूर परिवार में भी अब रणबीर कपूर जैसा बेहतरीन एक्टर है. इसके साथ ही करीना ने उन कलाकारों की भी क्लास ले ली, जो सिर्फ बॉडी बनाकर स्टार बनने निकल पड़ते हैं, लेकिन अपने एक्टिंग टैलेंट को पॉलिश नहीं करते.
बदलते दौर में बदलता स्टारडम करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके 23 साल के एक्टिंग करियर में, कपूर परिवार में सबसे बड़ा बदलाव ये आया है कि अब उनमें बेहतर एक्टर्स हैं और रणबीर जैसा दमदार एक्टर है.
फिल्म कम्पेनियन के एक्टर्स अड्डा में पहुंची करीना से जब पूछा गया कि क्या अब हिंदी सिनेमा में वो दौर आ गया है जब आपको स्टार बनने के लिए अच्छा एक्टर होना भी जरूरी है? करीना ने बिना वक्त लिए तुरंत कहा, 'एक सौ दस पर्सेंट'. उन्होंने आगे कहा, 'मैं खुश हूं कि आखिरकार हम यहां तक पहुंच पाए हैं. अब ये सबकुछ साथ चल रहा है. अगर आप बेहतरीन हैं, आप टैलेंटेड हैं, लोग आपको पसंद करते हैं, आपसे रिलेट करते हैं तो स्टारडम अपने आप आ जाएगा. अब ये नहीं है कि- 'वाओ, उसने सिक्स पैक बनाए हैं, वो कितना हॉट है, कितना बड़ा स्टार है.'
'टी शर्ट पहन लो पहले' बॉडी बनाकर स्टार बनने चले एक्टर्स से करीना बहुत खफा नजर आईं. उन्होंने कहा, 'कभी कभी मुझे लगता है इन एक्टर्स को जाकर कहूं- अरे यार टी शर्ट पहन लो पहले. मैं देख भी नहीं पा रही हूं तुम्हारी तरफ.' करीना ने कहा कि अब सबकुछ एक्टिंग से जुड़ा है, अगर आप अच्छे एक्टर हैं तो आप बहुत लंबा चलेंगे.
करीना की बात से सहमत होते हुए 'एनिमल' स्टार बॉबी देओल ने कहा कि 'एक एक्टर की लाइफ एक स्टार से ज्यादा होती है.' करीना ने भी अपनी बात को सपोर्ट करने के लिए ये उदाहरण दिया कि कैसे बॉबी अब नए-नए किरदार कर रहे हैं और हैरान कर रहे हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.