करण जौहर ने बेटे यश ने डैडी कूल को बताया बोरिंग, मजेदार वीडियो हुआ वायरल
AajTak
करण जौहर जहां भी होते हैं बस लोगों को हंसाना जानते हैं. पर बेटे यश को उनकी कंपनी कुछ खास पसंद आई है. इसलिये यश ने अपने डैडी कूल को बोर बता डाला. वीकेंड पर करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. करण और यश की मजेदार बातचीतक सुनकर हंसी रोकना मुश्किल है.
करण जौहर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. करण की फिल्में और इंटरव्यूज हमेशा ही लोगों को एंटरटेन करते रहते हैं. करण के एंटरटेनिंग अंदाज से हम सब वाकिफ हैं. इसलिये उनके बारे में ज्यादा क्या कहें. पर लगता है कि वो बेटे यश को एंटरटेन नहीं कर पाए. इसलिये यश ने उनकी पर्सनैल्टी का रिव्यू कर डाला.
करण ने बेटे यश को किया बोर करण जौहर जहां भी होते हैं बस लोगों को हंसाना जानते हैं. पर बेटे यश को उनकी कंपनी कुछ खास पसंद आई है. इसलिये यश ने अपने डैडी कूल को बोर बता डाला. वीकेंड पर करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में करण बेटे यश से पूछ रहे हैं कि आप क्या कर रहे हो. पापा के सवाल का जवाब देते हुए यश कहते हैं कि मैं बोरिंग हूं.
करण फिर पूछते हैं कि आप बोरिंग हो या कहना चाहते हो कि आप बोर हो रहे हो. यश फटाक से कहते हैं कि नो आप मुझे बोर कर रहे हैं. करण शॉकिंग रिएक्शन देते हुए यश से कहते हैं कि मैं आपको बोर कर रहा हूं? यश कहते हैं हां. यश और करण की मजेदार बातें सुनकर किसी की भी हंसी छूट जाये. कमेंट में फैंस और सेलेब्स भी वीडियो पर हाहाहा रिएक्शन देते दिख रहे हैं.
यश को नहीं पसंद पापा के पोज ऐसा पहली बार नहीं है जब यश ने अपने पापा की पर्सनैल्टी का रिव्यू किया है. इससे पहले भी करण जौहर ने यश का एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में करण, यश से पूछ रहे थे कि ऐसी कौन सी बात है, जो उन्हें अपने पिता के बारे में बिल्कुल पसंद नहीं है. करण के इस सवाल का यश ने ईमानदार से जवाब दिया.
यश ने एक्टिंग करके करण जौहर को उनके पाउट के लिये रोस्ट किया. यानी यश को करण का पाउट बनाकर पोज देना बिल्कुल पसंद नहीं है. यश और करण के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को खूब एंटरटेन किया था. वहीं अब एक बार यश और करण के वीडियो ने सबका दिन बना दिया.
वैसे किसी ने सच ही कहा है कि बच्चे मन के सच्चे.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.