
कम कीमत... स्पोर्टी लुक और जबरदस्त परफॉर्मेंस! Royal Enfield की इस बाइक के बिके 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स
AajTak
कलर ऑप्शन के आधार पर Hunter 350 कुल तीन वेरिएंट्स में आती है, जिसमें रेट्रो, मेट्रो और मेट्रो रेबल शामिल हैं. बिक्री के मामले में ये बाइक Classic 350 को भी टक्कर देती नज़र आ रही है, जो कि अब तक कंपनी की बेस्ट सेलिंग मॉडल रही है.
देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी सबसे किफायती बाइक Hunter 350 को लॉन्च किया था. बाजार में आने के महज साल भर के भीतर ही ये बाइक ग्राहकों के बीच खासी लोकप्रिय हो गई और अब तक इसके 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है. आलम यह है कि मासिक बिक्री के मामले में ये बाइक Classic 350 को भी टक्कर देती नज़र आ रही है, जो कि अब तक कंपनी की बेस्ट सेलिंग मॉडल रही है. तो आइये जानते हैं कि, आखिर इस बाइक में क्या है ऐसा ख़ास-
Royal Enfield Hunter 350 की कीमत:
कलर ऑप्शन के आधार पर Hunter 350 कुल तीन वेरिएंट्स में आती है, जिसमें रेट्रो, मेट्रो और मेट्रो रेबल शामिल हैं. बेस रेट्रो वेरिएंट में फैक्ट्री ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन मिलता है और इसकी कीमत 1.50 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं मेट्रो वेरिएंट में ग्रे, ऐश और व्हाइट कलर का विकल्प मिलता है, जिसकी कीमत 1.70 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं टॉप मॉडल रेबल वेरिएंट में ग्राहक रेड, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन चुन सकते हैं, जिसकी कीमत 1.75 लाख रुपये से शुरू होती है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.
पावर और परफॉर्मेंस:
Hunter 350 में कंपनी ने नए अपडेटेड 349 सीसी की क्षमता का एयर-कूल्ड सिंगल सिलिंडर काउंटर बैलेंस्ड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यही इंजन आपको क्लॉसिक और मेट्योर में भी मिलता है. ये इंजन 20.1PS की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक को कंपनी ने मॉर्डन-रेट्रो लुक दिया है जो कि एक रोडस्टर के तौर पर डेवलप किया गया है. आमतौर पर यह बाइक तकरीबन 40 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेत देती है. ये रॉयल एनफील्ड की सबसे हल्की बाइक है और इसका कुल वजन 181 किलोग्राम है.
मिलते हैं ये फीचर्स:

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.

जल्द ही भारत में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को जारी किया जा सकता है. इसके लिए TRAI एक प्रस्ताव तैयार कर रही है. इस प्रस्ताव में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को 5 साल के लिए जारी करने की मांग की जाएगी, जिससे मार्केट ट्रेंड को चेक किया जा सके. स्पेक्ट्रम जारी होने के बाद ही भारत में स्टारलिंक की सर्विस शुरू हो पाएगी. आइए जानते हैं ट्राई के इस प्रस्ताव का स्टारलिंक पर क्या असर होगा.