कमला हैरिस के इलेक्शन कैंपेन में 'नाचो नाचो' का तड़का, मजेदार वीडियो वायरल
AajTak
भारतीय-अमेरिकी नेता अजय भुटोरिया ने हैरिस के समर्थन में एक खास कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है, जिसका नाम है 'नाचो नाचो'. ये गाना भारत की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' के फेमस ट्रैक ‘नाटू नाटू’ का रीक्रिएटेड वर्जन है, जिसमें कमला हैरिस को अमेरिका का राष्ट्रपति बनाने के लिए सपोर्ट करने का मैसेज है.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे ये इलेक्शन कैंपेनिंग दिलचस्प होती जा रही है. अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के प्रचार अभियान दल में काफी क्रिएटिव कैंपनिंग तरीके से सामने आ रही है. हर रोज ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जो दिखाते हैं कि उनके चुनावी कैंपेन अमेरिका के हर तबके को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं.
इसी कड़ी में भारतीय-अमेरिकी नेता अजय भुटोरिया ने हैरिस के समर्थन में एक खास कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है, जिसका नाम है 'नाचो नाचो'. ये गाना भारत की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' के फेमस ट्रैक ‘नाटू नाटू’ का रीक्रिएटेड वर्जन है, जिसमें कमला हैरिस के समर्थन का मैसेज है.
सोशल मीडिया पर ये एक क्लिप वायरल है, जिसमें अमेरिका में रहने वाले NRI को लुभाने के लिए भारतीय फिल्मों के गाने का तड़का भी है.
देखें वीडियो
1.5 मिनट के इस वीडियो में कमला हैरिस के कैंपेन की झलकियों के साथ 'हमारी ये कमला हैरिस' के बोल भी हैं. इस वीडियो के जरिए भारतीय समुदाय को जोड़ने की कोशिश की जा रही है. बता दें, भुटोरिया, जो हैरिस फॉर प्रेसिडेंट की नेशनल फाइनेंस कमेटी के मेंबर हैं. उन्होंने इस गाने के जरिए करीब 50 लाख साउथ एशियन वोटर्स को एनर्जाइज करने का टारगेट रखा है. खासतौर पर मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया, नेवादा और एरिजोना जैसे अहम राज्यों में इसे जोर-शोर से प्रमोट किया जा रहा है.
साउथ एशियन कम्युनिटी का सपोर्ट हासिल करने की कोशिश
Reliance Jio ने Missed Call Scam को लेकर वॉर्निंग जारी की है. स्कैमर्स इन दिनों लोगों को स्पेशल सर्विस के नाम पर ठग रहे हैं. यूजर्स के फोन पर इंटरनैशनल नंबर से मिस्ड कॉल आती है और कॉल बैक करने पर पैसे कटने लगते हैं. इतना ही नहीं, कई बार Missed Call Scam के जरिए फिशिंग भी हो सकता है. आइए वीडियो में जानते हैं क्या है ये Missed Call Scam.
महाकुंभ का पहला शाही स्नान आज सुबह से जारी है। संन्यासियों के हाथों में तलवार-त्रिशूल, डमरू... पूरे शरीर पर भभूत....घोड़े और रथ की सवारी. धर्म ध्वज को प्रणाम करके हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए नागा साधु, अखाड़ों के संत संगम पहुंचे हैं तो आम श्रद्धालु पहले अमृत स्नान के दिन प्रयागराज में लगे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.
मार्क जकरबर्ग एक बार फिर विवादों में हैं. उन्होंने हाल में एक पॉडकास्ट में भारत को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. यहां तक संसदीय समिति Meta को समन भी करने वाली है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी मंगलवार को मेटा को टैग करते हुए सोशल मीडिया X पर पोस्ट लिखा है. उन्होंने मार्क के बयान पर निराशा जाहिर की है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में देश-विदेश से आए साधु-संत और नागा बाबा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. आस्था और अध्यात्म के इस महापर्व में जहां लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं, वहीं यूट्यूबर्स की भी अच्छी-खासी मौजूदगी दिख रही है.लेकिन ऐसे बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं जहां महाकुंभ में नागा बाबाओं से बातचीत के दौरान कई यूट्यूबर्स अपनी हरकतों से साधु-संतों को नाराज कर रहे हैं.
प्रयागराज में महाकुंभ का पहला अमृत स्नान जारी है. सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े के संत स्नान के लिए निकले. इसके बाद एक-एक करके 13 अखाड़ों के संत स्नान करेंगे. मकर संक्रांति पर्व पर अखाड़ों का अमृत स्नान करीब साढ़े नौ घंटे तक चलेगा. संगम पर डुबकी के लिए देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं. देखें लाइव अपडेट्स.