कमलनाथ पर बरसे शिवराज, कहा- उनका बयान देशद्रोह वाला; सोनिया क्या कार्रवाई करेंगी
Zee News
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना कंट्रोल में है. लेकिन कांग्रेस को इसमें भी राजनीति करनी है. उन्होंने कमलनाथ के बयान को राष्ट्रद्रोह के बराबर बताया. कहा कि वह मौत में राजनीति ढूढ़ रहे हैं.
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना कंट्रोल में है. लेकिन कांग्रेस को इसमें भी राजनीति करनी है. उन्होंने कमलनाथ के बयान को राष्ट्रद्रोह के बराबर बताया. कहा कि वह मौत में राजनीति ढूढ़ रहे हैं. ऐसी घटिया सोच रखने वाले पर क्या सोनिया गांधी कार्रवाई करेंगी? सीएम ने कहा कि हम दिन-रात कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में लगे हैं. कई दिनों से चैन की सांस नहीं ली. उम्मीद थी कि राष्ट्रीय संकट में देश एक होगा, राजनीतिक दल कम से कम इसे राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाएंगे, लेकिन मुझे कहते हुए बेहद तकलीफ है, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी देश का मनोबल तोड़ने का काम कर रहे हैं. मेरा भारत कोविड इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करना. इंडियन कोरोना वाला बयान देना. कांग्रेस को शोभा देता है क्या? कमलनाथ को शोभा देता है? क्या श्रीमती सोनिया गांधी जी आपको शोभा देता है?More Related News