
कभी 10 रुपये से की थी करियर की शुरुआत, आज बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर हैं गणेश आचार्य
AajTak
बॉलीवुड कोरियोग्राफर गणेश आचार्य अपनी आगामी फिल्म देहाती डिस्को के प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हुए हैं. फिल्म को अक्षय कुमार, गोविंदा, वरुण धवन जैसे सुपरस्टार्स का सपोर्ट मिल रहा है.
बॉलीवुड में कोरियोग्राफी की फील्ड पर गणेश आचार्य पिछले तीस साल से सक्रिए हैं. गणेश ने इस दौरान इंडस्ट्री को कई सारे आइकॉनिक डांस स्टेप्स भी दिए हैं. कोरियोग्राफी के साथ-साथ गणेश एक्टिंग और अब डायरेक्शन में भी हाथ आजमा रहे हैं.
गणेश की फिल्म देहाती डिस्को रिलीज होने जा रही है. बॉलीवुड स्टार्स के फेवरेट गणेश के लिए उनकी जर्नी आसान नहीं रही है. कई बार गणेश ने करियर में उतार-चढ़ाव भी देखे. उनमें कई गंभीर आरोप भी लगे. हालांकि गणेश ने अपनी डांसिंग पर कभी इसका असर पड़ने नहीं दिया.
अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए गणेश कहते हैं, आज कोरियोग्राफी में एक मुकाम हासिल कर लिया है. सभी स्टार्स मुझसे प्यार करते हैं, मेरी इज्जत करते हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब मेरे लिए यहां जगह बना पाना मुश्किल था. पीछे मुड़कर देखता हूं, तो लगता है कि कितना कुछ अचीव कर लिया है.
गणेश आचार्य ने सुनाई, चिकनी चमेली, छम्मा-छम्मा और ओ अंटावा की कहानी
10 रुपये प्रति दिन से काम शुरू किया था
गणेश आगे कहते हैं, मुझे आज भी याद है, जब मैं दस साल का था, तो पिताजी की डेथ हो गई थी. उस वक्त हम सांताक्रूझ के स्लम एरिया प्रभात कॉलोनी में रहा करते थे. पापा का सपना था कि वे कोरियोग्राफर बनें लेकिन हालात ऐसे नहीं थे कि हम कुछ कर सकें. मैंने 12 साल की उम्र में बतौर जुनियर आर्टिस्ट जॉइन किया था. मुझे एक दिन के दस रुपये मिलते थे. फिर 15 साल की उम्र में ग्रुप डांस जॉइन किया था, जहां हमें प्रति दिन के 165 रुपये मिलते थे. फिर 17 से 18 साल की उम्र में कमल मास्टर जी को बतौर असिस्टेंट जॉइन किया, जहां 365 रुपये मिलते थे. मैंने 19 साल से इंडिपेंडेंट कोरियोग्राफी शुरू की. उस वक्त बहुत स्ट्रगल किया. मेरे औकात से मुझे बहुत ज्यादा ही मिला है. इन सबका क्रेडिट मैं ऊपरवाले और मां को देता हूं. हालांकि मैं कहीं भी पहुंच जाऊं लेकिन मेरे पांव हमेशा जमीन पर रहेंगे. मैं अपने बच्चों को भी यही सीखाता हूं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.