
कभी पॉलिटिक्स में जाना चाहते थे पंकज त्रिपाठी, अरेस्ट होने के बाद बदल गया मूड
AajTak
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक में लीड रोल कर रहे पंकज त्रिपाठी ने अपने कॉलेज के दिनों के बारे में बात की है. पंकज ने बताया कि उन्हें एक समय पॉलिटिक्स में बहुत दिलचस्पी थी. मगर फिर कुछ ऐसा हुआ कि जिससे उनका विचार बदल गया.
अपनी एक्टिंग और शख्सियत के लिए जनता के फेवरेट बन चुके पंकज त्रिपाठी, अब जल्द ही पूर्व प्रधानमंत्री, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म 'मैं अटल हूं' में लीड रोल कर रहे पंकज ने एक नई बातचीत में अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए बताया कि एक समय उन्हें भी पॉलिटिक्स में काफी दिलचस्पी थी. उस दौर में पंकज एबीवीपी का हिस्सा थे.
कालज के दिनों के बारे में बात करते हुए पंकज ने कहा कि 'बिहार में हर कोई पॉलिटिशियन है'. क्या उन दिनों पंकज ने पॉलिटिक्स आने के बारे में सोचा था? इस सवाल के जवाब में पंकज ने कॉलेज के दिनों का वो किस्सा बताया जिसके बाद उनकी दिलचस्पी पॉलिटिक्स की बजाय, थिएटर में होने लगी.
जब अरेस्ट हुए पंकज त्रिपाठी ए.एन.आई. से बात करते हुए पंकज ने बताया कि एक समय उन्हें पॉलिटिक्स बड़ी दिलचस्प लगती थी. पंकज ने कहा कि वो पॉलिटिक्स में ही करियर बनाना चाहते थे, मगर एक बार वो अरेस्ट हुए और उनका इरादा बदल गया. उन्होंने कहा, 'मैंने उस समय पॉलिटिक्स में आने के बारे में सोचा नहीं था. एक विचार था कि मैं शायद इस लाइन में जा सकता हूं लेकिन फिर एक गिरफ्तारी हुई और पुलिस वालों ने मुझे मारा, तो मैंने वो विचार उसी वक्त, वहीं पर छोड़ दिया'.
पंकज ने बताया कि उसी समय उन्हें थिएटर में दिलचस्पी होनी शुरू हुई और उन्होंने इस रस्ते पर आगे बढ़ना तय किया. पंकज ने बताया, 'मेरे जीवन में वही समय था जब मैंने थिएटर में दिलचस्पी लेनी शुरू की और इसने मुझे बहुत ज्यादा आकर्षित करना शुरू कर दिया.'
जेल जाने से पूरी तरह बदल गई थी पंकज की जिंदगी 2019 में एक इंटरव्यू में पंकज ने बताया था कि उन्होंने पटना की बेउर जेल में एक हफ्ता बिताया था और इसने उनकी जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया था. उन्होंने बताया था, 'जेल में आपको कुछ नहीं करना होता. कोई मीटिंग नहीं, कुकिंग नहीं, कुछ भी नहीं करना होता. आप पूरी तरह अकेले होते हैं. जब एक आदमी एकदम अकेला होता है, तो वो खुद को खोजने लगता है. उन सात दिनों में मैं खुद से मिला. जब मैंने हिंदी साहित्य पढ़ना शुरू किया तो समझ आया कि मैं इस दुनिया से कितना कटा हुआ हूं. इसने मुझे पूरी तरह बदल दिया.'
पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' 26 जनवरी 2024 को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके अलावा इसी साल वो 'मिर्जापुर 3' में भी नजर आने वाले हैं. इस शो में उनके किरदार को दोबारा देखने का इंतजार बड़ी बेसब्री से किया जा रहा है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.