'कपड़े बदल और...', शो के सेट पर प्रोड्यूसर ने किया लॉक, टीम ने दी धमकी, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती
AajTak
कृष्णा मुखर्जी ने बताया कि शो 'शुभ शगुन' में अपने काम के दौरान उन्हें प्रोड्यूसर कुंदन सिंह के हाथों हैरेसमेंट झेलनी पड़ी. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस को उनके 5 महीने के काम की फीस भी अभी तक नहीं दी गई है. अब इस बारे में उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलकर बात की है.
टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी इन दिनों चर्चा में हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले अपने शो के प्रोड्यूसर पर शोषण के इल्जाम लगाते हुए अपनी आपबीती सुनाई थी. कृष्णा ने बताया कि दंगल टीवी चैनल के शो 'शुभ शगुन' में अपने काम के दौरान उन्हें प्रोड्यूसर कुंदन सिंह के हाथों हैरेसमेंट झेलनी पड़ी. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस को उनके 5 महीने के काम की फीस भी अभी तक नहीं दी गई है. अब इस बारे में उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलकर बात की है.
कृष्णा ने सुनाई आपबीती
सेट पर लॉक होने के बारे में कृष्णा मुखर्जी ने बात की है. उन्होंने बताया कि ऐसा उनके साथ दो बार हुआ था. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने कभी नहीं कहा कि उसने मुझे मेकअप रूम में लॉक किया था. ये प्रोडक्शन के लोगों का किया धरा है. वो मेरे बारे में खबरें बना रहा है क्योंकि उसके पास कुछ कहने को नहीं है. और अली ने भी गलती से कह दिया था कि मैं मड में शूटिंग कर रही थी. मैं गोरेगांव के फेमस स्टूडियो में शूट करती थी और ये सब वही हुआ था. मेरे पास बहुत से लोग हैं जो सामने आकर इस बारे में बात कर सकते हैं. मैंने इसे लेकर FIR भी दर्ज करवाई है. मुझे इसपर झूठ बोलने की जरूरत नहीं है.'
उन्होंने आगे कहा, 'कुंदन बहुत चालाक इंसान है. उसने हमें बेटा-बेटा कहकर बेवकूफ बनाया है. लेकिन मैंने जब अक्टूबर में FIR दर्ज की थी तभी मुझे समझ आ गया था कि ये पैसे नहीं आने वाले. उसका बर्ताव बदल गया था. जिस तरह से वो मुझे देखता था वो बदल गया था. प्रोडक्शन से Swati Thanawala ने मुझे ई-मेल किया था कि वो जिम्मेदारी ले लेगी और मैं शूटिंग दोबारा शुरू कर दूं. उन्होंने इस बात को सुनिश्चित किया कि जिन दो लोगों ने मुझे कमरे में बंद किया था, प्रभात और समीर काजी, वो सेट पर वापस न आएं.'
लाखों में बाकी है फीस
कृष्णा ने बताया, 'प्रभात शो का ईपी था और समीर एचओपी. जब उन दोनों ने मुझे लॉक किया था तब उन्होंने कहा था कि कुंदन ने ऐसा पहले बालाजी के सेट पर भी किसी के साथ किया था. लेकिन बालाजी के सेट पर ऐसा करना नामुमकिन है. वातावरण बहुत खराब था. हर बार हमें अपनी फीस के चेक के लिए लड़ना पड़ता था. हमें ये बात कहकर डबिंग करने को कहा जाता था कि हमें पैसे मिलेंगे. चैनल के लिए डबिंग हो चुकी थी. उन्होंने यूट्यूब के लिए हमसे डबिंग करवाई. वहां सेफ्टी के इश्यू थे.'
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.