कपूर एंड संस फिल्म में काम करना चाहते थे अर्जुन कपूर, काम मांगा लेकिन नहीं मिला
AajTak
अर्जुन कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि कपूर एंड संस में काम करना चाहते थे. ऐसे में उन्होंने डायरेक्टर शकुन बत्रा को कॉल भी किया था. लेकिन बात नहीं बनी. अर्जुन, फिल्म में गे नॉवेलिस्ट का किरदार निभाना चाहते थे, जिसे फवाद खान ने निभाया था. क्लबहाउस के एक सेशन में अर्जुन कपूर ने इस बात का खुलासा किया है.
डायरेक्टर शकुन बत्रा की बनाई फिल्म कपूर एंड संस बॉलीवुड की बढ़िया फिल्मों में गिनी जाती है. रत्न पाठक शाह, रजत कपूर, फवाद खान, ऋषि कपूर, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसी बढ़िया स्टारकास्ट के साथ बनी इस फिल्म में एक परिवार के उलझे रिश्तों को दिखाया गया था. पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने इस फिल्म में कमाल का काम किया था, जिसकी तारीफ दूर-दूर तक हुई थी. हालांकि अब एक्टर अर्जुन कपूर ने कहा है कि वह फिल्म में फवाद का रोल करना चाहते थे.More Related News