
कपिल शर्मा शो छोड़कर Krishna Abhishek बने बिग बॉस का हिस्सा, स्पेशल है प्लान
AajTak
कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो को छोड़ने के बाद कृष्णा अभिषेक अब बिग बॉस 16 से जुड़ गए हैं. बिग बॉस के मेकर्स बिग बज नाम का नया शो लॉन्च कर रहे हैं. इसमें घर में पर्दे के पीछे होने वाला पागलपन और रोमांच दिखाया जाएगा. कृष्णा इस शो के होस्ट होंगे. 9 अक्टूबर से हर रविवार बिग बज वूट ऐप पर आएगा.
रियलिटी शो बिग बॉस 16 का आगाज आज रात होने जा रहा है. इस शो में टीवी की कई जानी-मानी हस्तियां शिरकत करने वाली हैं. इसी शो में अब कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का नाम भी जुड़ गया है. नहीं, नहीं कृष्णा शो में कंटेस्टेंट के रूप में नजर नहीं आएंगे, बल्कि वो तो और भी दिलचस्प रोल निभा रहे हैं. 'द कपिल शर्मा शो' को छोड़कर कृष्णा अब बिग बॉस के साथ धमाल करने वाले हैं.
बिग बॉस से जुड़े कृष्णा अभिषेक
बिग बॉस से जुड़ा वूट ऐप दर्शकों के सबसे पसंदीदा होस्ट कृष्णा अभिषेक के साथ अपने साप्ताहिक शो 'बिग बज' के प्रसारण के लिए तैयार है. शो में कृष्णा, बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के साथ गेम खेलेंगे. घर से बाहर आने के बाद कृष्णा और उनकी फैमिली कंटेस्टेंट्स की क्लास लेंगे.
ये नया शो बिग बॉस के क्रेजी फैंस के इर्द-गिर्द घूमता है. कृष्णा बिग बॉस के घर से बाहर निकलने वाले कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत करते और उनके साथ गेम्स खेलते दिखने वाले हैं. साथ ही वो कंटेस्टेंट्स पर दर्शकों की राय भी लेंगे. इस तरह वो अब दर्शकों के लिए कुछ एक्स्ट्रा मसाला लेकर आ रहे हैं. फैन्स को एंटरटेन करने के साथ-साथ कृष्णा अभिषेक शो के दौरान अपने फनी अवतार में भी नजर आएंगे.
बिग बज के लॉन्च के साथ बिग बॉस के प्रशंसकों को बिग बॉस के घर में पर्दे के पीछे होने वाले पागलपन और रोमांच को जानने और देखने का मौका मिलेगा. इस शो की शुरुआत 9 अक्टूबर से हर रविवार सिर्फ और सिर्फ वूट ऐप पर होगी.
बिग बज लेकर आने पर कृष्णा ने जताई खुशी

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.