कन्हैया के पास 10 लाख की संपत्ति, मनोज तिवारी दिल्ली के उम्मीदवारों में सबसे अमीर, जानिए बांसुरी स्वराज की संपत्ति
AajTak
2022-2023 के आयकर रिटर्न के मुताबिक, मनोज तिवारी के बाद दक्षिण दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी (71) दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. इनकी कुल संपत्ति 21.08 करोड़ रुपये हैं. बिधूड़ी ने चुनावी हलफनामे में अपनी कुल आय 14.93 लाख रुपये बताई है.
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत 25 मई को राजधानी दिल्ली में मतदान होना है. इस बीच चुनावी हलफनामे से पता चला है कि बीजेपी के टिकट पर तीसरी बार उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे मनोज तिवारी सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. उनके पास 28.05 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
मनोज तिवारी के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनकी आय 4.25 लाख रुपये है. उन्होंने अपनी आय का स्रोत सांसदी के अलावा गाने और एक्टिंग को बताया है.
2022-2023 के आयकर रिटर्न के मुताबिक, मनोज तिवारी के बाद दक्षिण दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी (71) दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. इनकी कुल संपत्ति 21.08 करोड़ रुपये हैं. बिधूड़ी ने चुनावी हलफनामे में अपनी कुल आय 14.93 लाख रुपये बताई है.
दिल्ली के चुनावी रण में उतरे तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार पश्चिमी दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महाबल मिश्रा (69) हैं. उन्होंने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति 19.93 करोड़ रुपये बताई है.
पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज (40) बीजेपी के टिकट पर नई दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 19 करोड़ रुपये है. इस तरह से वह दिल्ली के सबसे अमीर प्रत्याशियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं.
बांसुरी स्वराज के हलफनामे के मुताबिक, उनके पास मर्सिडीज बेन्ज सहित दो लग्जरी गाड़ियां हैं. उनके पास दिल्ली के दो पॉश इलाकों में तीन फ्लैट हैं. स्वराज ने अपने हलफनामे में बताया कि उनकी आय 68.28 लाख रुपये है. वह पेशे से वकील भी हैं, जिन्होंने 2007 में लंदन से लॉ की डिग्री ली है.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.