![कनाडा में थम नहीं रहा हेट क्राइम, स्वामी नारायण मंदिर के बाद अब श्री भगवद गीता पार्क में तोड़फोड़](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202210/canada_park_0-sixteen_nine.jpg)
कनाडा में थम नहीं रहा हेट क्राइम, स्वामी नारायण मंदिर के बाद अब श्री भगवद गीता पार्क में तोड़फोड़
AajTak
कनाडा में भारतीयों के साथ हिंसा के बढ़ते मामलों के बीच अब श्री भगवद गीता पार्क में तोड़फोड़ की घटना हुई है. कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने इस घटना की निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है. ये घटना ऐसे समय में हुई है जब अभी महज 10 दिन पहले ही सरकार ने भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की थी.
कनाडा में भारतीयों के खिलाफ हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं. कनाडा में भारतीयों के साथ बढ़ते हेट क्राइम को लेकर सरकार ने हाल ही में एडवाइजरी जारी की थी. भारत सरकार की ओर से हेट क्राइम को लेकर एडवाइजरी जारी किए जाने के महज 10 दिन बाद ही कनाडा के ब्राम्पटन (Brampton) शहर स्थित श्री भवगवद गीता पार्क में तोड़फोड़ की घटना हुई है.
कनाडा में भारत के उच्चायोग ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए घटना की जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है. कनाडा में भारतीय उच्चायोग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से विदेश मंत्रालय को भी टैग करते हुए पुलिस से सख्त कदम उठाने की मांग की गई है. कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने घटना को लेकर चिंता व्यक्त की है.
इसे लेकर ब्राम्पटन शहर के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने ट्वीट कर कहा है कि श्री भगवद गीता पार्क में तोड़फोड़ की घटना हमारी जानकारी में है. उन्होंने कहा कि हम इस तरह की नफरत और बर्बरता को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हैं. पैट्रिक ब्राउन ने ट्वीट कर आश्वस्त किया है कि इस घटना को गंभीरता से लिया जाएगा.
उन्होंने ट्ववीट कर ये भी जानकारी दी कि हमने पुलिस को आगे की जांच के लिए हरी झंडी दे दी है. पैट्रिक ब्राउन ने ये भी कहा कि हमारा पार्क विभाग भी इसे जल्द से जल्द ठीक करने के लिए काम कर रहा है. गौरतलब है कि ये कनाडा में भारतीयों से जुड़े किसी स्थान पर तोड़फोड़ का पहला मामला नहीं. इससे पहले कनाडा के टोरंटो में भी इस तरह की घटना हुई थी.
कनाडा के टोरंटो में स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की घटना हुई थी. इस घटना के बाद भारत सरकार की ओर से कनाडा में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की गई थी. अब ब्राम्पटन की घटना ने चिंता बढ़ा दी है.
![](/newspic/picid-1269750-20250206043551.jpg)
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हिंसा भड़क उठी है. शेख मुजीबुर्रहमान के घर को आग लगा दी गई और पूरा घर खाक हो गया. यह घटना आवामी लीग के प्रदर्शन से ठीक एक दिन पहले हुई. धानमंडी इलाके में बंगबंधु मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला किया गया, जिसे संग्रहालय में बदल दिया गया था. हमलावर बुलडोजर लेकर पहुंचे और घर को आग के हवाले कर दिया. इस बीच, आज के प्रदर्शन को देखते हुए हजारों आवामी लीग समर्थकों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. VIDEO
![](/newspic/picid-1269750-20250206024625.jpg)
बांग्लादेश में आवामी लीग के प्रदर्शन से एक दिन पहले हिंसक झड़पें हुईं. ढाका के धनमंडी इलाके में बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला किया गया. प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और घर को आग के हवाले करने का प्रयास किया. बुलडोजर से भी हमला किया गया. इस बीच हजारों आवामी लीग समर्थकों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया. VIDEO
![](/newspic/picid-1269750-20250206003238.jpg)
इस हमले के बाद शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बयान जारी कर देश के अंतरिम युनूस सरकार पर निशाना साधा और राज्य मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. अवामी लीग ने बयान में कहा, जब से अवैध, असंवैधानिक और फासीवादी यूनुस सरकार ने राज्य की सत्ता पर कब्ज़ा किया है, तब से उसने अपने लाभ के लिए राज्य मशीनरी पर कब्जा कर लिया है.