
कटरीना को छोड़ दूसरी शादी की प्लानिंग पर बोले विक्की कौशल! शाम को घर भी जाना है
AajTak
Zara Hatke Zara Bachke Trailer लॉन्च के वक्त विक्की कौशल और सारा अली खान एक अनोखे अंदाज में नजर आए. ट्रेडिशनल अवतार में ये एक्टर्स बेहद खूबसूरत लग रहे थे. फिल्म और निजी जिंदगी से जुड़े सवालों का इन स्टार्स ने बेहद ही मस्तीभरे अंदाज में जवाब दिया है.
विक्की कौशल और सारा अली खान की फ्रेश जोड़ी एक अनोखी कहानी के साथ फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' में नजर आने वाली है. फिल्म प्रमोशन का अंदाज भी जरा हटके था. मुंबई में हुए ट्रेलर लॉन्च से पहले विक्की और सारा जुहू की चौपटी में घूमते नजर आए. यहां न केवल स्टार ने वहां के स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाया बल्कि ऑटो से ही वेन्यू तक भी पहुंचे.
जुहू के पीवीआर हॉल में हुए ट्रेलर लॉन्च में विक्की और सारा ऑटो से एंट्री लेते हैं. इतना ही नहीं ऑटो से फौरन उतरकर विक्की वहां ढोल वालों से ढोल लेकर भांगड़ा करने लग जाते हैं. अब इसमें सारा कहां पीछे रहने वाली थी, वो भी ऑटो से उतरकर विक्की को जॉइन कर ढोल बजाते हुए ताल से ताल मिलाती नजर आती हैं.
ट्रेलर लॉन्च की थीम भी फिल्म के अनुसार डेकोरेट किया गया था. स्टेज को रंगीन कोर्टरूम में बदल दिया था. जहां कटघरे में सारा और विक्की खड़े होकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हैं.
विक्की से जब सवाल किया गया कि उन्होंने कटरीना संग शादी के कुछ ही दिनों में इस फिल्म शूटिंग शुरू कर दी थी. उनके लिए कितना मुश्किल रहा. इसके जवाब पर विक्की कहते हैं, शादी के दस दिन बाद मैं इंदौर इसकी शूटिंग के लिए निकल गया था. हालांकि इससे पहले मुंबई में हमने फैमिली के साथ शूट कर लिया था. फिर भी बाकि का हिस्सा वहां शूट होना था. मैं तो शादी के काम लेकर ही शूटिंग पर जा पहुंचा था. देसी शादी में अमूमन होता है कि आप इंजॉय तो जरूर करते हैं लेकिन तमाम तरह की टेंशन भी होती है कि गेस्ट ने वक्त पर खाना खाया या नहीं, वगैरह.. वगैरह.. मैं उस मूड से निकला ही नहीं था और फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई थी.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.