![कटरीना कैफ से लेकर संजय दत्त तक, जब सेलेब्स के जुड़े कई एक्टर्स संग नाम, बाद में बसाया घर](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/photo_gallery/202112/katrina_sanjay_thumb-sixteen_nine.jpg)
कटरीना कैफ से लेकर संजय दत्त तक, जब सेलेब्स के जुड़े कई एक्टर्स संग नाम, बाद में बसाया घर
AajTak
यह पहली बार नहीं जब किसी बॉलीवुड सेलेब का नाम किसी के साथ जुड़ा हो. कई सेलिब्रिटीज ऐसे हैं, जिन्होंने कई अफेयर्स के बाद शादी कर सेटल होने का फैसला लिया. इसमें ऐश्वर्या राय, रवीना टंडन, दीपिका पादुकोण समेत करीना कपूर तक का नाम शामिल है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ अब मिसेज कटरीना कैफ कौशल बन चुकी हैं. विक्की और कटरीना ने 9 दिसंबर को सात फेरे ले लिए हैं. दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विक्की कौशल संग शादी रचाने से कुछ साल पहले तक कटरीना का नाम रणबीर कपूर संग जुड़ा था. इसके साथ ही कई यूजर्स ने कटरीना और सलमान का भी नाम जोड़ने की कोशिश की थी. यह पहली बार नहीं जब किसी बॉलीवुड सेलेब का नाम किसी के साथ जुड़ा हो. कई सेलिब्रिटीज ऐसे हैं, जिन्होंने कई अफेयर्स के बाद शादी कर सेटल होने का फैसला लिया. इसमें ऐश्वर्या राय, रवीना टंडन, दीपिका पादुकोण समेत करीना कपूर तक का नाम शामिल है.
संजय दत्त इन दिनों मान्यता दत्त के साथ हैं. संजू का नाम सबसे पहले टीना मूनीम से जुड़ा था. इसके बाद माधुरी संग भी इनका नाम जोड़ा गया. बाद में इनकी शादी ऋचा शर्मा से हुई. कैंसर से पीड़ित ऋचा का निधन हो गया था. इसके बाद संजय दत्त ने रिया पिल्लई संग शादी रचाई, लेकिन नादिया दुर्रानी के आने से दोनों अलग हो गए. आखिरकार संजय ने साल 2008 में एक्ट्रेस मान्यता से शादी करके घर बसा लिया.
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...