कच्छ की बंजर जमीन को बेहतर बनाने का फॉर्मूला, पीएम मोदी ने UN में बताया
AajTak
पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के कच्छ में अधिकतर बंजर भूमि है. इस इलाके में बहुत कम बारिश होती है. ऐसे में इस क्षेत्र में घास के मैदान तैयार किए गए, जिससे भूमि को बेहतर बनाया जा सके. घास लगाकर जमीन को बंजर और मरुस्थली बनने से रोका गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र (UN) की हाई लेवल मीटिंग को संबोधित करते हुए बंजर होती जमीन और सूखे के हालात पर चर्चा की. पीएम मोदी ने सोमवार को अपने संबोधन में कहा कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भूमि संक्षरण के मुद्दों को उठाया है. इस दौरान पीएम मोदी ने भूमि क्षरण के मुद्दे से निपटने के लिए भारत द्वारा उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी. पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि भूमि सुधार के लिए भारत के कई हिस्सों में हमने कुछ नए तरीके अपनाए हैं. भूमि सुधार से मिट्टी के अच्छे स्वास्थ्य, भूमि की उत्पादकता में वृद्धि, खाद्य सुरक्षा और बेहतर आजीविका का एक अच्छा चक्र शुरू हो सकता है. एक उदाहरण देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के कच्छ में अधिकतर बंजर भूमि है. इस इलाके में बहुत कम बारिश होती है. ऐसे में इस क्षेत्र में घास के मैदान तैयार किए गए, जिससे भूमि को बेहतर बनाया जा सके. घास लगाकर जमीन को बंजर और मरुस्थली बनने से रोका गया.गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?