
'कंतारा 2' में उर्वशी रौतेला की एंट्री, ऋषभ शेट्टी संग मचाएंगी धमाल
AajTak
ऋषभ शेट्टी स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म कंतारा में इस बार उर्वशी रौतेला भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाती नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया है. उर्वशी ने सोशल मीडिया पर ऋषभ शेट्टी संग तस्वीर शेयर की हैं. इस तस्वीर में वो 'कांतारा' एक्टर के साथ मुस्कुराते हुए पोज देती नजर आ रही हैं.
साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' के दूसरे पार्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. 'कांतारा' की सक्सेस के बाद 'कांतारा 2' की रिलीज का इंतजार करना मुश्किल है. खैर, खुश हो जाइए. फैंस की ख्वाहिश पूरी होने जा रही है. 'कांतारा 2' जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाल मचाती दिखेगी. फिल्म के दूसरे पार्ट में एक बड़ा ट्विस्ट भी सामने आया है. ट्विस्ट ये है कि 'कांतारा 2' में उर्वशी रौतेला की एंट्री हो गई है.
उर्वशी ने शेयर किया पोस्ट ऋषभ शेट्टी स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म इस बार उर्वशी रौतेला भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाती नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया है. उर्वशी ने सोशल मीडिया पर ऋषभ शेट्टी संग तस्वीर शेयर की हैं. इस तस्वीर में वो 'कांतारा' एक्टर के साथ मुस्कुराते हुए पोज देती नजर आ रही हैं. उर्वशी रौतेला ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'कांतारा 2 @rishabshettyofficial लोडिंग #RS.' उर्वशी रौतेला की अनाउंसमेंट के बाद फैंस का एक्साइटमेंट हाई लेवल पर है.
इसके अलावा कई लोग पोस्ट पर उर्वशी की चुटकी लेते हुए भी दिखे. एक यूजर ने लिखा कि आपकी लाइफ में कितने ऋषभ जुड़े हैं दीदी. वहीं दूसरे ने कहा कि ऋषभ पंत ना सही, तो ऋषभ शेट्टी ही सही. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि समझने के लिए ऋषभ नाम ही काफी है. वहीं कई लोग इसे उर्वशी रौतेला के करियर का बड़ा अचीवमेंट बता रहे हैं.
ऋषभ पंत से जुड़ा नाम 'कांतारा' और ऋषभ शेट्टी के फैंस के लिए आज का दिन खुशी का रहा. वहीं दूसरी तरफ उर्वशी रौतेला ने भी उनके चाहने वालों को खुश होने का मौका दिया. वो बात और है कि एक्ट्रेस की पोस्ट के बाद यूजर्स को एक बार फिर ऋषभ पंत याद आ गए. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब उर्वशी की पोस्ट देखने के बाद लोगों ने ऋषभ पंत से उनका नाम जोड़ना शुरू कर दिया.
इससे पहले भी कई मौके हैं, जब उर्वशी की पोस्ट ने लोगों को उनके और ऋषभ पंत के बारे में बात करने का मौका दिया है. खैर, अब जो भी है. खुशी इस बात की है कि उर्वशी एक अच्छी और बड़ी फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.