![कंगना रनौत ने बताया क्यों हिट है साउथ की फिल्में, बॉलीवुड के फ्लॉप होने पर कहा- इन्होंने भारतीय होने में शर्म महसूस करवाई](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202210/kangana_ranaut_0-sixteen_nine.jpg)
कंगना रनौत ने बताया क्यों हिट है साउथ की फिल्में, बॉलीवुड के फ्लॉप होने पर कहा- इन्होंने भारतीय होने में शर्म महसूस करवाई
AajTak
Panchayat Aaj Tak Himachal Pradesh: बॉलीवुड ही नहीं साउथ में भी अपना नाम बना चुकीं कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश में चल रहे 'पंचायत आजतक' कार्यक्रम का हिस्सा बनीं. बॉलीवुड से लेकर देश की राजनीति तक पर बेबाकी से अपनी राय रखने वालीं कंगना ने इस कार्यक्रम में भी हर सवाल का खुलकर जवाब दिया.
बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मुद्दे पर हमेशा खूब एक्टिव रहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी राय रखने में बिल्कुल भी पीछे नहीं रहतीं. चाहे देश की राजनीति हो या फिर राष्ट्रवाद का मुद्दा, कंगना ऐसी सेलेब्रिटी हैं जो बेबाक होकर बात करती हैं. शनिवार को हिमाचल प्रदेश में हुए 'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में राजनीति से जुड़े कई बड़े नामों के साथ कंगना भी शामिल हुईं.
फ्लॉप फिल्में देते बॉलीवुड के सामने जोरदार कमाई करतीं साउथ फिल्मों और फिल्म इंडस्ट्री में आए बड़े बदलाव पर कंगना ने बहुत खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड ने बड़े लंबे समय तक भारतीयों को उनकी पहचान को लेकर गिल्ट महसूस करवाया है और उन्हें खराब तरीके से दिखाया है. यही वजह है कि अब लोग साउथ का सिनेमा खूब पसंद कर रहे हैं क्योंकि वहां उनकी भारतीयता गर्व से दिखाई जाती है. इंडिया टुडे ग्रुप के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल के साथ बातचीत में कंगना ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की और उनके जोरदार जवाब दिए.
क्यों फ्लॉप हो रहा बॉलीवुड और चल रहीं साउथ की फिल्में कंगना ने कहा कि साउथ फिल्मों के चलने का सबसे बड़ा कारण ये है कि उनकी फिल्मों में भारतीयता उभर कर नजर आती है. उन्होंने कहा, 'जो भी फिल्में चल रही हैं इस समय, वो बहुत ज्यादा भारतीयता वाली हैं. आप 'कांतारा' भी देखिए, इनमें भारत का एक ऐसा पहलू दिखाया जाता है जो माइक्रो लेवल पर भक्ति या आध्यात्म से जुड़ा है. PS-1 भी वैसी ही रही, चोल साम्राज्य के बारे में. हमारा बॉलीवुड जो है वो संस्कृति से बिल्कुल दूर जाकर बहुत वेस्टर्नाइज हो चुका है. और पश्चिम से प्रभावित होकर वेस्टर्न फिल्में बनाने का जो उनका प्रचलन है, भारतीयता से दूर जाकर, उससे लोग कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं.'
कंगना ने 2022 में आई अपनी फिल्म 'धाकड़' की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अपनी फिल्म फ्लॉप होने से भी उन्हें यही बात समझ आई कि बहुत ज्यादा वेस्टर्न किरदार से दर्शक खुद को आइडेंटिफाई नहीं कर पा रहे. आगे कंगना ने कहा, 'पहली बार एक भारतीय प्राउड फील कर रहा है अपनी संस्कृति पर, अपने पहनावे पर, अपने कलर पर, अपने स्किन टोन पर. हर भारतीय में अचानक एक गर्व का सेंस आ गया है. वो उस प्राइड के साथ कनेक्ट करना चाहते हैं और जो भी उन्हें ये कनेक्ट महसूस करवा रहा है, उसे लोग सपोर्ट कर रहे हैं. RRR हो गई. मैंने भी साउथ में काम किया है, मेरी फिल्म 'थलाईवी' जो बहुत चली, वो भी देखिए भारतीयता से जुड़ी हुई थी.'
कंगना ने कहा कि साउथ की फिल्में भारत की संस्कृति, सभ्यता और धर्म से बहुत जुड़ी हुई हैं इसलिए लोग उन्हें देखकर प्रेरणा ले रहे हैं, उनसे कनेक्ट कर रहे हैं.
ट्विटर वापसी पर क्या बोलीं कंगना? पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने कंगना का अकाउंट सस्पेंड कर दिया था. अब एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद, कई ट्विटर यूजर्स ने इस तरह के ट्वीट करने शुरू कर दिए कि कंगना का अकाउंट फिर से एक्टिवेट कर दिया जाना चाहिए. इस बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा, 'ट्विटर पर मैं एक साल के लिए थी और ट्विटर मुझे एक साल के लिए नहीं झेल सका. सोचो. लोग दस-दस साल से ट्विटर पर हैं. मुझे अभी इंस्टाग्राम पर एक साल हुआ है, इस मई में. और मुझे अभी से 3 वार्निंग आ चुकी हैं. तो मैंने सोचा मैं करती ही नहीं हूं इंस्टाग्राम. मैं खुद नहीं कर रही, मेरी टीम कर रही है और तबसे सब ठीक है.'
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...