
कंगना रनौत के राजनीति में जाने की खबर सुनकर दुखी मनोज बाजपेयी, वजह जानकर एक्ट्रेस होंगी खुश!
AajTak
मनोज को अपने अभिनय के साथ-साथ बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है. वो अपने विचारों को अक्सर खुलकर रखते हैं. अपने नए इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने कंगना रनौत के बारे में बात की है.
मनोज बाजपेयी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. अपने एक्टिंग टैलेंट से उन्होंने लाखों दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है. ऐसा शायद ही कोई रोल है जिसे मनोज बाजपेयी न निभा सकें. सिनेमा लवर्स उनके जैसे बनने की कोशिश करते हैं. मनोज को अपने अभिनय के साथ-साथ बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है. वो अपने विचारों को अक्सर खुलकर रखते हैं. अपने नए इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने कंगना रनौत के बारे में बात की है.
कंगना के बारे में बोले मनोज
एक इवेंट में मनोज बाजपेयी से पूछा गया कि क्या आप कंगना रनौत को फॉलो करते हैं? तो एक्टर ने जवाब में कहा, 'मैं मानता हूं कि कंगना रनौत एक सुपरलेटिव एक्ट्रेस हैं. वे बहुत ही कमाल की एक्ट्रेस हैं. मैंने जब उनकी पहली फिल्म गैंगस्टर और वो लम्हे देखी तो मैं पागल हो गया था कि इतनी कम उम्र में कोई इतनी कमाल की एक्टिंग कैसे कर सकता है?'
बातचीत के दौरान मनोज बाजपेयी ने कंगना रनौत की चुनाव लड़ने की खबरों पर भी रिएक्शन दिया. उन्होंने बताया कि इस बात से उन्हें दुख भी हुआ है. एक्टर ने कहा, 'मैंने कहीं पढ़ा था कि कंगना रनौत चुनाव लड़ सकती हैं. वो इतनी कमाल की एक्ट्रेस हैं. इसलिए चुनाव की खबरों से मुझे दुख हुआ.'
बातचीत के दौरान मनोज बाजपेयी ने बॉलीवुड के पसंदीदा स्टार्स के बारे में भी बात की. एक्टर से जब पूछा गया कि वह बॉलीवुड के किस एक्टर को बेस्ट मानते हैं. तो जवाब में मनोज बाजपेयी ने कहा, 'इंडस्ट्री में नसीरुद्दीन शाह से ज्यादा मैं किसी एक्टर को बेस्ट नहीं मानता.' वहीं बेस्ट एक्ट्रेस के सवाल पर उन्होंने कहा कि आजकल एक्ट्रेसेज खूब कमाल कर रही हैं. एक्टर ने कोंकणा सेन शर्मा, कंगना रनौत, रसिका दुग्गल और तब्बू को अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस बताया.
इन प्रोजेक्ट्स में आएंगे नजर

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.