
कंगना रनौत की मंडी में धाकड़ जीत, बोलीं- ये जीत है सनातन की, प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की
AajTak
बीजेपी उम्मीदवार और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से धांसू जीत हासिल की है. एक्ट्रेस ने कई हजार वोटों से लीड लेकर अपनी जीत दर्ज की है. कंगना की जीत के बाद एक्ट्रेस के परिवार में जश्न का माहौल है. उनके फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं.
बॉलीवुड की धाकड़ क्वीन कंगना रनौत अब राजनीति की भी क्वीन बन चुकी हैं. लोकसभा 2024 चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत ने मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीत लिया है. कंगना ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और मौजूदा सांसद के बेटे विक्रमादित्य सिंह को शिकस्त देकर जीत का परचम लहराया है.
लोकसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करके कंगना रनौत काफी खुश हैं. उनके लिए ये जीत काफी मायने रखती है. एक छोटे से शहर से निकलकर कंगना ने जो कामयाबी हासिल की है, वो वाकई में काबिल-ए-तारीफ है. कंगना देश की हर लड़की के लिए मिसाल बन चुकी हैं. कंगना ने ये साबित कर दिया है, अगर सच्चाई और लगन से मेहनत की जाए, तो सपने सच हो ही जाते हैं.
जीत के बाद कंगना को फैंस और सितारों से ढेरों बधाइयां मिल रही हैं. कंगना के फैंस भी उनकी जीत का जश्न मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर कंगना की जीत की खुशी में पोस्ट शेयर करके अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
बॉलीवुड में शानदार रही कंगना की जर्नी
कंगना रनौत की बात करें तो वो हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं. उन्होंने मॉडलिंग के बाद साल 2006 में गैंगस्टर फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. अपने 18 साल के फिल्मी करियर में कंगना दर्जनों फिल्में कर चुकी हैं, जिनमें फैशन, क्वीन, कृष 3, तुन वेड्स मनु और क्वीन जैसी हिट फिल्में शामिल हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.