'औरतों को पीटने वाला...', Salman Khan पर Ex गर्लफ्रेंड ने लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- पूजा करना बंद करो...
AajTak
सोमी अली ने सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया का एक पोस्टर शेयर करके दबंग खान पर सवाल उठाए. सोमी अली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करके सलमान खान पर महिलाओं को पीटने का आरोप लगाया है, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया.
Somy Ali On Salman Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकीं सोमी अली ने इंडस्ट्री के दबंग एक्टर सलमान खान पर निशाना साधा है. सोमी अली एक एक्ट्रेस होने के साथ सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड भी रह चुकी हैं. दोनों के अफेयर के भी खूब चर्चे हुए थे. सोमी अली ने अब अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करके सलमान खान पर महिलाओं को पीटने का आरोप लगाया है, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया.
सोमी अली ने सलमान पर लगाए आरोप
सोमी अली ने सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया का एक पोस्टर शेयर करके दबंग खान पर सवाल उठाए. सोमी अली ने अपनी पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में जो लिखा, उसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक्ट्रेस ने सलमान की फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ''औरतों संग मारपीट करने वाला. सिर्फ मेरे साथ ही नहीं बल्कि और भी कईयों के साथ. इसकी पूजा करना बंद करो. ये मानसिक रूप से बीमार है, सेडिस्टिक है. आप लोगों को इसका अंदाजा नहीं है''.
सोमी अली की पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. सोमी अली के कैप्शन ने हर किसी को दंग कर दिया. लेकिन एक्ट्रेस ने ये पोस्ट अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल से हटा ली है. पोस्ट हटाने की क्या वजह है, ये तो सोमी ही जानती होंगी, लेकिन उनकी इस पोस्ट ने बॉलीवुड गलियारों में हलचल जरूर मचा दी है.
आपको बता दें कि एक समय ऐसा भी था जब सोमी अली सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हुआ करती थीं. दोनों ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट भी किया. लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया. सोमी ने अपने पुराने इंटरव्यू में सलमान खान से ब्रेकअप करने का कारण भी बताया था. उन्होंने कहा था कि सलमान ने उन्हें चीट किया था, इसलिए उन्होंने सलमान को छोड़ दिया था.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.