ओलंपिक में कांस्य पदक पक्का करने वाली लवलीना के सेमीफाइनल पर सभी की नजरें, बनाएंगी रिकॉर्ड
Zee News
लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) सेमीफाइनल मुकाबला सुबह 11 बजे से तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली से मुकाबला करेंगी.
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में आज का दिन भारत के लिए बेहद अहम है. महिला बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) पर पूरे देश की नजरें टिकी होंगी. उनका सेमीफाइनल मुकाबला सुबह 11 बजे से तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली से मुकाबला करेंगी. पूरा देश उनके लिए दुआएं कर रहा है. लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) पहले ही मेडल पक्का कर चुकी हैं लेकिन बुधवार को वह तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ जीत दर्ज करके ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय मुक्केबाज बनने की कोशिश करेंगी.More Related News