
'ओपेनहाइमर' ने दूसरे दिन भी इंडिया में की सॉलिड कमाई, सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में बनाएगी जगह!
AajTak
हॉलीवुड फिल्म 'ओपेनहाइमर' इन दिनों दुनियाभर के थिएटर्स में छाई हुई है. इंडिया में भी सिनेमा फैन्स फिल्म को जमकर प्यार दे रहे हैं. पहले दिन ही फिल्म ने दमदार कमाई की और इंडिया में, इस साल की सबसे सॉलिड ओपनिंग करने वाली ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई. दूसरे दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दम खूब दिखाया.
इंडिया में सबसे पॉपुलर हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में मिशन इम्पॉसिबल फ्रैंचाइजी, फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज या मार्वल की सुपरहीरो फिल्मों का नाम लिया जाता है. लेकिन दुनिया के सबसे बड़े फिल्ममेकर्स में गिने जाने वाले क्रिस्टोफर नोलन का सिनेमा भी इंडिया में कितना बड़ा ब्रांड बन चुका है, ये अब उनकी लेटेस्ट फिल्म से पता चल रहा है. नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' शुक्रवार को इंडिया में रिलीज हुई. इस फिल्म के लिए ऑडियंस में ऐसा क्रेज था कि रिलीज के पहले ही इंडिया के कई बड़े थिएटर्स में इसके टिकट गुरुवार से ही सोल्ड-आउट हो चुके थे.
सिर्फ नेशनल चेन्स में 2 लाख से ज्यादा की एडवांस बुकिंग के साथ रिलीज हुई 'ओपेनहाइमर' थिएटर्स में जोरदार कमाई कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ऐसी कमाई कर रही है जो लॉकडाउन के बाद आई कई बड़ी बॉलीवुड फिल्में भी नहीं कर पाईं. नोलन की पिछली फिल्मों 'टेनेट' 'डनकर्क' 'इंटरस्टेलर' और बैटमैन ट्राइलॉजी इंडियन ऑडियंस की फेवरेट फिल्मों में शामिल हैं. अब 'ओपेनहाइमर' से नोलन का सिनेमा बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा ब्रांड बनकर चमक रहा है.
शनिवार को कमाई में सॉलिड जंप 'ओपेनहाइमर' ने इंडिया में पहले दिन ही शानदार शुरुआत की. शुक्रवार को फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 14.50 करोड़ रुपये हो गया. ये इस साल इंडिया में रिलीज हुई किसी हॉलीवुड फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग है. अब शनिवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स आने लगी हैं, जो बताती हैं कि दूसरे दिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड जंप मिला है.
शुरूआती रिपोर्ट्स के हिसाब से, 'ओपेनहाइमर' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 17 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है. फाइनल आंकड़े आने पर फिल्म की कमाई इससे भी ज्यादा हो सकती है. यानी इतना तय है कि कि दो दिन में 'ओपेनहाइमर' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 31.5 करोड़ रुपये तो हो ही चुका है.
सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्मों में होगी शामिल इंडिया में हॉलीवुड फिल्मों का मार्किट पिछले कुछ सालों में बहुत बड़ा होता जा रहा है. पिछले साल रिलीज हुई 'अवतार 2' ने इंडिया में 391 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ये इंडिया में सबसे ज्यादा कमाने वाली हॉलीवुड फिल्म है.
दो दिन में ऑलमोस्ट 32 करोड़ कमा चुकी 'ओपेनहाइमर' का वीकेंड कलेक्शन बड़े आराम से 50 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. भारत के सिनेमा फैन्स जिस तरह इस फिल्म के दीवाने हुए हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोमवार से भी फिल्म की कमाई एक सॉलिड लेवल पर बनी रहेगी. 'ओपेनहाइमर' के कलेक्शन का ट्रेंड दिखा रहा है कि फिल्म में, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ तक कमाने का तो पूरा दम है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.