ओडिशा ने बनाया रिकॉर्ड, राज्य में 1 करोड़ लोगों को मिली कोविड वैक्सीन
Zee News
कोविन पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, राज्य में 1,00,06,081 लोगों को टीके की पहली खुराक लगा दी गई है.
नई दिल्ली: ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके महापात्रा ने कहा कि राज्य ने अपनी साढ़े चार करोड़ की आबादी में से एक करोड़ से अधिक लोगों को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक लगाने की उपलब्धि रविवार को हासिल कर ली है. कोविन पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, राज्य में 1,00,06,081 लोगों को टीके की पहली खुराक लगा दी गई है जबकि 22,10,303 लोगों को टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं.More Related News