ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर में तोड़फोड़, महाप्रसाद के 40 चूल्हे किए गए क्षतिग्रस्त
Zee News
ओडिशा के पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में मिट्टी के करीब 40 चूल्हों को रविवार को टूटी हुई अवस्था में पाया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन चूल्हों का इस्तेमाल ‘महाप्रसाद’ बनाने में किया जाता था.
नई दिल्लीः ओडिशा के पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में मिट्टी के करीब 40 चूल्हों को रविवार को टूटी हुई अवस्था में पाया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन चूल्हों का इस्तेमाल ‘महाप्रसाद’ बनाने में किया जाता था, जिसका भोग भगवान को ‘रोस घर’ (रसोई घर) में लगाया जाता है.
दुनिया की सबसे बड़ी रसोई है यहां यह दुनिया की सबसे बड़ी रसोई घर है, जहां पर रोजाना करीब 300 क्विंटल चावल पकाया जाता है. जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने पुलिस अधीक्षक वीके सिंह के साथ मौके का दौरा करने के बाद कहा, ‘रोस घर के करीब 40 चूल्हों में तोड़फोड़ की गई है. हमने इस संबंध में रिपोर्ट तलब की है और इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’