ऑस्कर अवार्ड के चयन कमेटी में शामिल हुईं बॉलीवुड की तीन हस्तियां, एकेडमी ने जारी की नए सदस्यों की लिस्ट
Zee News
इस लिस्ट में बॉलीवुड से विद्या बालन, एकता कपूर और शोभा कपूर एकेडमी की ’क्लास ऑफ 2021’ के लिए मदू की गई है. 94वें एकेडमिक अवार्ड का ऐलान 27 मार्च 2022 को किया जा सकता है. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के सदस्य ऑस्कर अवार्ड के लिए अपना वोट करते हैं
नई दिल्लीः फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े अवार्ड के लिए फिल्मों और कलाकारों का चयन करने वाली कमेटी में बॉलीवुड की दो हस्तियों के नाम शामिल किए गए है. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने नए अपने मेंबर्स की फहरिश्त जारी की है. इस लिस्ट में बॉलीवुड से विद्या बालन और एकता कपूर एकेडमी की ’क्लास ऑफ 2021’ के लिए मदू की गई है. विद्या बालन, एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर( फिल्म निर्माता) को 50 देशों के 395 नए सदस्यों में शामिल किया गया है. ’क्लास ऑफ 2021’ में 46 फीसदी नई महिला मेंबर्स, 39 फीसदी वंचित समूहों और 53 फीसदी अमेरिका के अलावा 49 देशों से सदस्य शामिल किए गए हैं. एकेडमी से निमंत्रण पाने वाले एक्टरों की सूची में आंद्रा डे, वैनेसा किर्बी, रॉबर्ट पैटिनसन और युह-जंग यून सहित अन्य शामिल हैं. 94वें एकेडमिक अवार्ड का ऐलान 27 मार्च 2022 को किया जा सकता है. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के सदस्य ऑस्कर अवार्ड के लिए अपना वोट करते हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचानी जाती हैं विद्या बालन विद्या बालन बालीवुड की एक कामयाब अदाकारा है. साल 2012 में आई उनकी मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ’’कहानी’’ और 2017 की पारिवारिक ड्रामा ’’तुम्हारी सुलु’’ में शानदार परफॉर्मेंसस के लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली थी. विद्या बालन ’’पा’’, ’’भूल भुलैया’’, ’’परिणीता’’, ’’बॉबी जासूस’’ और ’’शकुंतला देवी जैसी फिल्मों में शानदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने 2011 की फिल्म ’’द डर्टी पिक्चर’’ में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड जीता था. 18 जून को विद्या बालन की फिल्म ‘शेरनी’ एमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है.More Related News