ऑर्थर रोड जेल में Aryan Khan बने इस नंबर के कैदी, बैरक में किए गए शिफ्ट
Zee News
रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल आर्यन खान (Aryan Khan) को आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) के बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है और आर्यन का अंडर ट्रायल (UT) नंबर N956 (Undertrial N956) है.
मुंबई: क्रूज ड्रग्स मामले (Cruise drugs Case) में गिरफ्तार बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को गुरुवार को भी जमानत नहीं मिल सकी और अदालत ने सुनवाई के बाद फैसला 20 अक्टूबर तक के लिए महफूज कर लिया. अब 20 तारीख तक आर्यन खान को जेल में ही रहना पड़ेगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल आर्यन खान (Aryan Khan) को आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) के बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है और आर्यन का अंडर ट्रायल (UT) नंबर N956 (Undertrial N956) है. मामला ये है कि जेल में किसी को उसके नाम से नहीं, बल्कि उसके नंबर से बुलाया जाता है, ऐसे में आर्यन खान को जो कैदी नंबर मिला है, उसको उसी नंबर से बुलाया जाएगा.