
ऑफिस से आकर घर सोया, उठा तो बीत चुके थे 32 घंटे... डॉक्टर्स ने ICU में कर लिया भर्ती
AajTak
UAE में एक शख्स अपने घर जाकर सोया और जब उठा तो पता चला कि उसे सोए हुए 32 घंटे हो चुके थे. ज्यादा नींद ऐसी हालत हो गई कि उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.
यूएई के शारजाह से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, शारजाह में एक शख्स थककर अपने ऑफिस से घर लौटा और उसने कुछ देर रिलेक्स के लिए सो गया. लेकिन, उस शख्स की इस पावर नैप ने उसे आईसीयू पहुंचा दिया. हुआ कुछ यूं कि वो शख्स कुछ देर के लिए लेटा, मगर जब उठा तो उसे सोए हुए 32 घंटे हो चुके थे. इसका मतलब ये है कि वो करीब 32 घंटे तक लगातार सोता ही रहा. ज्यादा नींद से उस शख्स की तबीयत बिगड़ गई और उसके आईसीयू में इलाज करवाना पड़ा.
जब अस्तपाल में जांच हुई तो हैरान कर देने वाले फैक्ट सामने आए. जो शख्स सोता ही रह गया, उसे दिमाग में कुछ इंफेक्शन था और उसकी वजह से वो सोता ही रह गया. उस शख्स ने खुद बताया है कि आखिर उसके साथ क्या क्या हुआ.
झपकी बन गई 32 घंटे नींद
खलीज टाइम्स के अनुसार, उस शख्स का कहना है, 'मैं थका हुआ था. मैंने खुद से कहा कि मैं बस थोड़ी देर की झपकी लूंगा.' लेकिन, जो काम के बाद की सामान्य झपकी लग रही थी, वह 32 घंटे से ज़्यादा की लंबी नींद बन गई. यह एक लंबी बेहोशी की स्थिति थी जिसे डॉक्टरों ने बाद में जानलेवा बताया.
उन्होंने बताया, 'जब मैं घर वापस आया तो रात के करीब 8:30 बजे थे. अगली बात जो मुझे याद है, मैं थका हुआ और भ्रमित होकर उठा. मुझे लगा कि सुबह हो गई है और घड़ी पर समय सुबह 4.30 बजे था, मुझे लगा कि मैं लगभग 7 घंटे सो गया हूं. इसके बाद जब अपना फोन देखा तो वो चालू नहीं हो रहा था. बैटरी खत्म हो चुकी थी. मैंने उसे प्लग इन किया और वापस लेट गया, लेकिन मेरे आस-पास सब कुछ ठीक नहीं लग रहा था.'
उन्होंने बताया, 'दीवारें ऐसी लग रही थीं, जैसे वे बंद हो रही हों, फोन बहुत बड़ा लग रहा था और एक पल के लिए, मुझे लगा कि मैं किसी और के घर में हूं.'

Realme 14T 5G Price in India: रियलमी ने बजट रेंज में अपना नया स्मार्टफोन Realme 14T लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. आइए जानते हैं डिटेल्स.