
ऑपरेशन वैलेंटाइन: सबसे बड़ी एयरस्ट्राइक की कहानी में डैशिंग वरुण तेज का कमाल, शानदार हैं विजुअल्स
AajTak
'फाइटर' के बाद एक और फिल्म दमदार हवाई एक्शन लेकर आ रही है. वरुण तेज और मानुषी छिल्लर स्टारर 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' का टीजर आ गया है. एक्साइटिंग कहानी के साथ फिल्म के विजुअल्स भी शनदार नजर आ रहे हैं. लीड रोल कर रहे वरुण भी बहुत इम्प्रेसिव लग रहे हैं.
इंडियन सिनेमा का एक्शन अब हवाई हुआ जा रहा है. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' जनवरी में भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म बनकर आ रही है. इसका टीजर ही दावा कर रहा है कि इसमें फाइटर प्लेन्स का दमदार एक्शन देखने को मिलेगा. लेकिन ये अकेली फिल्म नहीं है जो इस तरह का एक्शन लेकर आ रही है.
तेलुगू स्टार वरुण तेज की फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' भी बड़े पर्दे पर फाइटर प्लेन्स के सॉलिड एक्शन सीन्स के साथ आ रही है. वरुण के साथ फिल्म में फीमेल लीड रोल में मानुषी छिल्लर हैं जिन्होंने 'सम्राट पृथ्वीराज' से डेब्यू किया था और हाल ही में विक्की कौशल के साथ 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में नजर आई थीं. 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' का टीजर आ गया है और ये एक दमदार फिल्म नजर आ रही है.
बालाकोट एयरस्ट्राइक पर बेस्ड है कहानी 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' के पोस्टर से टीजर तक में ये बात बार-बार दोहराई गई है कि फिल्म की कहानी भारत के सबसे बड़े एयरस्ट्राइक पर बेस्ड है. फैक्ट्स बताते हैं कि पुलवामा में, वैलेंटाइन्स डे के दिन, सैनिकों पर हुए आत्मघाती हमले का बदला लेने के लिए भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान में घुसकर एयरस्ट्राइक की थी. इस एयरस्ट्राइक को भारतीय वायुसेना के सबसे शानदार मोमेंट्स में से एक माना जाता है.
'ऑपरेशन वैलेंटाइन' की कहानी इसी घटना पर बेस्ड नजर आ रही है. तेलुगू स्टार वरुण तेज फिल्म में लीड रोल कर रहे हैं और फाइटर पायलट के गेटअप में नजर आ रहे हैं. इस लुक और गेटअप में वरुण बहुत डैशिंग लग रहे हैं. उनके साथ ही मानुषी छिल्लर भी टीजर में नजर आ रही हैं, जो खुद भी एयरफोर्स में हैं और वरुण के साथ उनका रोमांटिक एंगल भी है.
'ऑपरेशन वैलेंटाइन' के टीजर में विजुअल्स बहुत सॉलिड हैं और फाइटर प्लेन्स के एक्शन वाले सीन बहुत बहुत दमदार नजर आ रहे हैं. फाइटर प्लेन्स के स्टंट और एक्शन सीन्स 'फाइटर' में भी हैं लेकिन इसके बावजूद 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' में ये सीन नए और नई क्रिएटिविटी लेकर आते लगते हैं. यहां देखिए 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' का टीजर:
प्यार के हफ्ते में देश से मोहब्बत का मैसेज 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' 16 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी. वैलेंटाइन्स वीक वाले इस मौके पर वरुण तेज की फिल्म देश से मोहब्बत का मैसेज देने वाली है. फिल्म का टीजर तो दमदार है और फाइटर पायलट के रोल में वरुण तेज बहुत इम्प्रेसिव लग रहे हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.