ऑटो रिक्शा चलाकर कोरोना के मरीज़ों को मुफ़्त में सर्विस दे रहे हैं ये स्कूल टीचर
Zee News
आज मुल्क कोरोना के सबब अपने बुरे वक्त से गुजर रहा है. हर जगह से दर्दनाक खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में मदद करने वाले कुछ लोग दिल जीत लेते हैं. मुंबई के टीचर दत्तात्रय सावंत उन्हीं लोगों में से एक हैं.
नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई के एक स्कूल टीचर ने कोरना के मरीज़ों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. पेशे से टीचर दत्तात्रय सावंत ने हालिया दिनों ऑटो रिक्शा चलाकर कोरोना मरीज़ो को मुफ़्त में मुफ्ट में घर से अस्पताल और अस्पताल से घर मुफ्त में छोड़ते हैं. Mumbai: Amid rise in COVID cases, Dattatraya Sawant, a school teacher by profession&a part-time autorickshaw driver, gives free rickshaw rides to COVID patients दत्तात्रय सावंत पीपीई किट पहनने और रिक्शा को साफ करने जैसे एहतीयाती तदाबीर को अपनाते हुए ऑटो रिक्शा चला रहे हैं और कोरोना के मरीज़ों मुफ़्त में अपनी सर्विस फराहम कर रहे हैं.More Related News