ऑक्सीजन पर मरकज़ी हुकूमत का बड़ा फैसला, PM Cares Fund से खरीदे जाएंगे एक लाख कंटेनर्स
Zee News
वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने हुक्म दिया है कि पोर्टेबल ऑक्सीजन कंटेनर्स को जल्द से जल्द खरीद लिया जाए और रियासतों को मुहैया कराया जाए.
नई दिल्ली: मुल्क भर में कोरोना वबाई मर्ज़ (Coronavirus outbreak) के सबब अफरा तफरी मची हुई है. इस मर्ज़ ने पूरे मुल्क को अपनी चपेट में ले लिया है. कोरोना की वजह से मरीज़ों की तादाद में आए दिन इज़ाफ़ा हो रहा है. इससे अस्पतालों का बोझ काफी बढ़ गया है. अस्पतालों में बेड्स, दवाओं औरी ऑक्सीजन को लेकर कोहराम मचा हुआ है. इस सूरते हाल के मद्देनज़र वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) से एक लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन (Oxygen) कंटेनर्स खरीदने की मंजूरी दी है. बुध के रोज़ PM मोदी की सदारत में एक आला सतह की अहम मीटिंग हुई, जिसमें ये फैसला लिआ गया.More Related News