![ऐसे फंसे केजरीवालः एक बोतल पर एक फ्री... उमड़ पड़े थे लोग, खूब बिकी शराब... फिर सबकुछ हो गया खराब!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202403/65fd8841549ce-delhi-liquor-policy-case-223143855-16x9.jpg)
ऐसे फंसे केजरीवालः एक बोतल पर एक फ्री... उमड़ पड़े थे लोग, खूब बिकी शराब... फिर सबकुछ हो गया खराब!
AajTak
दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति (New Excise Policy) लागू होते ही शराब और बीयर पर ऑफर की झड़ी लग गई थी. नई आबकारी पॉलिसी के चलते दिल्ली में कई शराब के स्टोर्स पर एक बोतल की खरीद पर दूसरी मुफ्त में मिल रही थी.
सरकार के लिए शराब रेवेन्यू का एक बड़ा जरिया है. शराब पर टैक्स बढ़े या घटे पीने वालों पर इसका फर्क नहीं पड़ता है. इसलिए राज्य सरकारें भी अपने हिसाब से शराब पर टैक्स वसूलती हैं. दिल्ली की केजरीवाल सरकार भी रेवेन्यू बढ़ाने के लिए नई आबकारी नीति (New Excise Policy) लेकर आई थी, इससे सरकारी खजाना बढ़ने का दावा किया गया था. लेकिन नई आबकारी नीति दिल्ली सरकार के लिए गले की फांस बन गई.
दरअसल, दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति (New Excise Policy) की वजह से आम आदमी पार्टी (AAP) के तीन बड़े नेता जेल पहुंच चुके हैं. सबसे पहले इस मामले में बड़ी गिरफ्तारी मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की हुई, क्योंकि वो आबकारी मंत्री भी थे, उसके बाद AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) जेल पहुंच गए. इनपर आरोप है कि शराब घोटाले में ये एक अहम कड़ी हैं.
लेकिन अब इस मामले में AAP के सबसे बड़े नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी गिरफ्तार हो चुके हैं. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि अरविंद केजरीवाल सबसे बड़े सरगना हैं, ईडी ने उन्हें साजिशकर्ता बताया है. कथित दिल्ली शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के. कविता को भी गिरफ्तार किया है. ईडी के मुताबिक के. कविता ने नई शराब नीति को तैयार करते समय कथित तौर पर केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के साथ साजिश रची थी.
नई आबकारी नीति के बारे में
अब सबसे पहले ये जानते हैं कि दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति (New Excise Policy) क्या थी? दरअसल, यह वह पॉलिसी थी, जिसके लागू होते ही दिल्ली में शराब और बीयर पर ऑफर की झड़ी लग गई. नई आबकारी पॉलिसी के चलते दिल्ली में कई शराब के स्टोर्स पर एक बोतल की खरीद पर दूसरी मुफ्त में मिल रही थी. कुछ जगहों पर तो एक पेटी खरीदने पर दूसरी पेटी फ्री मिल रही थी. इस ऑफर की वजह से दिल्ली में शराब की दुकानों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लग गईं. शराब की दुकानों पर इतनी भीड़ बढ़ गई कि कई जगहों पर पुलिस की मदद लेनी पड़ी. लेकिन उसके बावजूद भी एक बोतल की खरीद पर दूसरी बोतल मुफ्त (Buy One Get One Free) मिलती रही.
यह भी पढ़ें: 100 करोड़ का मामला... ED ने किया दिल्ली के CM को गिरफ्तार, जानिए अरविंद केजरीवाल के पास कितनी है संपत्ति बता दें, दिल्ली में 17 नवंबर 2021 को नई एक्साइज पॉलिसी लागू हुई थी. जिसके बाद शराब बिक्री के नियम बदल गए. दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी के तहत शराब स्टोर्स को अधिकार था कि ग्राहकों को लुभाने के लिए वे गिफ्ट और डिस्काउंट्स दे सकते हैं. जबकि इससे पहले की आबकारी नीति के तहत शराब के दाम सरकार तय करती थी, जिस कारण दुकानदार इसमें कोई बदलाव नहीं कर सकते थे और एक बोतल के साथ दूसरी फ्री जैसी कोई स्कीम नहीं थी. हालांकि उस समय आधिकारिक तौर पर आबकारी अधिकारियों का कहना था कि दिल्ली में शराब पर सिर्फ 25 फीसदी ही छूट है, जबकि एक के साथ एक फ्री, यानी 50 फीसदी तक की छूट मिल रही थी.
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.