'ऐसी क्या जल्दी?', शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा को भेजे बेदखली नोटिस पर ED से कोर्ट का सवाल
AajTak
शिल्पा शेट्टी और उनके पति को कोर्ट ने राहत दी है. प्रवर्तन निदेशालय बेदखली नोटिस पर कार्रवाई नहीं करेगी. न्यायमूर्ति रेवती मोहिते-डेरे और न्यायमूर्ति पृथ्वीराज चव्हाण की पीठ बेदखली नोटिस के खिलाफ दायर दो याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति व्यवसायी राज कुंद्रा को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को निर्देश दिया कि वो अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को भेजे गए बेदखली नोटिस पर फिलहाल कार्रवाई नहीं करे. न्यायमूर्ति रेवती मोहिते-डेरे और न्यायमूर्ति पृथ्वीराज चव्हाण की पीठ, शेट्टी और उनके पति कुंद्रा को ईडी द्वारा उन्हें भेजे गए बेदखली नोटिस के खिलाफ दायर दो याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी.
शिल्पा शेट्टी और उनके पति की जिन संपत्तियों को कुर्क किया गया है उसमें जुहू का एक आवासीय फ्लैट जो शेट्टी के नाम पर है, पुणे में स्थित आवासीय बंगला और कुंद्रा के नाम पर इक्विटी शेयर शामिल हैं. ईडी ने मामले की जांच मुंबई पुलिस और दिल्ली पुलिस में एम/एस वेरिएबल टेक पीटीई लिमिटेड, दिवंगत अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, सिम्पी भारद्वाज, महेंद्र भारद्वाज और कई एमएलएम एजेंट्स द्वारा के दर्ज एफआईआर के बाद शुरू की थी.
ईडी ने संपत्ति को किया जब्त इस साल अप्रैल में ईडी के जोनल ऑफिस ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत शेट्टी और कुंद्रा से संबंधित ₹97.79 करोड़ की चल और अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया था. ईडी ने आरोप लगाया कि बिटकॉइन के नाम पर भी लोगों को झांसा दिया गया है और आरोपियों ने 2017 में जनता से 10% प्रति माह रिटर्न के झूठे वादे के साथ बिटकॉइन के रूप में 6,600 करोड़ रुपये इकट्ठा किया गया है.
45 दिनों का मिला समय
कुंद्रा की ओर से पेश वकील प्रशांत पाटिल और स्वप्निल अंबुरे ने अदालत में कहा कि ऑथिरिटी ने संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था और दिल्ली में अपीलीय न्यायाधिकरण से संपर्क करने के लिए 45 दिनों का वैधानिक समय दिया था. लेकिन उससे पहले ही एजेंसी ने बेदखली का नोटिस भेज दिया था, जिसमें 10 दिनों के अंदर ही निष्कासन के लिए कहा गया था. जो 19 सितंबर को मेल आया है और 28 सितंबर को हार्ड कॉपी मिली दोनों में 45 दिनों का समय दिया गया है. जो 2 नवंबर को समाप्त हो रहा है, लेकिन उससे पहले ही ईडी की तरफ से बेदखली का नोटिस भेज दिया गया है.
याचिका को ट्रिब्यूनल को भेजने की जरूरत
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.