ऐसा होता है चीन की ट्रेन का जनरल कोच, देखकर घूम जाएगा माथा! VIDEO
AajTak
भारत के ट्रेन का जनरल कोच का हाल सबको पता है, लेकिन क्या आपने कभी चीन के जनरल कोच का हाल देखा है. हाल ही में एक वायरल वीडियो में चीन के ट्रेन के जनरल कोच का हाल बताया. हैरानी की बात है चीन के ट्रेन के जनरल कोच भारत की जनरल कोच की ही याद दिलाता है.
भारत के ट्रेन का जनरल कोच का हाल सबको पता है, लेकिन क्या आपने कभी चीन के जनरल कोच का हाल देखा है. हाल ही में एक वायरल वीडियो में चीन के ट्रेन के जनरल कोच का हाल बताया. हैरानी की बात है चीन के ट्रेन के जनरल कोच भारत की जनरल कोच की ही याद दिलाता है.
भारतीय यूट्यूबर नोमाद शुभम, जो अपनी कम बजट यात्रा के लिए मशहूर हैं. हाल ही में चीन का सफर किया. उनकी खासियत यही है कि वो किसी भी देश की सच्ची झलक देखने के लिए सबसे सस्ते साधन से यात्रा करना पसंद करते हैं. चीन के सफर के दौरान उन्होंने एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने वहां के ट्रेन के जनरल डिब्बे के एक्सपियरेंस शेयर किया.
कैसे दिखता है चीन की ट्रेन का जनरल कोच
वीडियो में देख सकते हैं चीन की जनरल क्लास भारतीय ट्रेनों के जनरल डिब्बों जैसी ही महसूस होती है. ट्रेन के अंदर कई यात्री बाथरूम के पास फर्श पर बैठे थे. कुछ ऐसे ही तस्वीरें भारतीय ट्रेनों के जनरल डिब्बे में भी दिखती है.
हालांकि, शुभम ने कुछ खास फर्क भी गिनाए जो चीनी ट्रेनों को अलग बनाते हैं. जैसे कि वहां एसी और ऑटोमैटिक दरवाजे जैसी आधुनिक सुविधाएं भी हैं. भारतीय जनरल क्लास में ऐसा कम ही देखने को मिलता है.
देखें वीडियो
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.