ऐसा लगता है केंद्र चाहता है लोग मरते रहें: Remedisvir को लेकर नए प्रोटोकॉल पर हाई कोर्ट
Zee News
Covid-19 के इलाज में रेमडेसिविर (Remdesivir) के इस्तेमाल को लेकर नए प्रोटोकॉल के मुताबिक केवल ऑक्सजीन पर आश्रित मरीजों को ही यह दवा दी जा सकती है. इस फैसले पर कोर्ट ने बेहद सख्त टिप्पणी की है.
नई दिल्ली: कोरोना (Corona) के बाद बने हालात पर एक याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने बेहद सख्त टिप्पणी की है. हाई कोर्ट ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि केंद्र चाहता है कि लोग मरते रहें क्योंकि Covid-19 के इलाज में रेमडेसिविर (Remdesivir) के इस्तेमाल को लेकर नए प्रोटोकॉल के मुताबिक केवल ऑक्सजीन पर आश्रित मरीजों को ही यह दवा दी जा सकती है. जस्टिस प्रतिभा एम सिंह ने केंद्र सरकार से कहा, ‘यह गलत है. ऐसा लगता है दिमाग का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं हुआ है. अब जिनके पास ऑक्सीजन (Oxygen) की सुविधा नहीं है उन्हें रेमडेसिविर (Remdesivir) दवा नहीं मिलेगी. ऐसा प्रतीत होता है कि आप चाहते हैं लोग मरते रहें.’हाई कोर्ट ने कहा कि ऐसा लगता है कि केंद्र ने रेमडेसिविर की कमी की भरपाई के लिए प्रोटोकॉल ही बदल दिया है.More Related News