
ऐश्वर्या के साथ रोमांटिक सीन्स को प्रोसेनजीत ने बताया 'मैजिक', अभिषेक से हुए इम्प्रेस
AajTak
प्रोसेनजीत ने 2003 में, डायरेक्टर ऋतुपर्णो घोष की बंगाली फिल्म 'चोखेर बाली' में काम किया था. उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या ये देखकर हैरान होती थीं कि वो और डायरेक्टर ऋतुपर्णो कितनी बहस करते हैं. उन्हें बंगाली खाना भी बहुत पसंद आता था.
पिछले साल दो हिंदी वेब सीरीज 'जुबली' और 'स्कूप' में प्रोसेनजीत चैटर्जी का काम जनता को बहुत पसंद आया था. प्रोसेनजीत बंगाली सिनेमा के बड़े स्टार हैं. उनकी लेटेस्ट फिल्म 'अजोग्यो' (अयोग्य) को क्रिटिक्स से काफी तारीफ मिली है और ये इस साल की सबसे बड़ी बंगाली फिल्म भी बन चुकी है.
अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे प्रोसेनजीत ने अब एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के बारे में काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है. पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या के साथ उन्होंने 2003 में, डायरेक्टर ऋतुपर्णो घोष की बंगाली फिल्म 'चोखेर बाली' में काम किया था. प्रोसेनजीत ने ऐश्वर्या के साथ सेट पर अपने कम्फर्ट और बोल्ड सीन्स करने को लेकर भी बात की.
ऐश्वर्या को पसंद था बंगाली ब्रेकफास्ट प्रोसेनजीत ने बताया कि ऐश्वर्या ये देखकर हैरान होती थीं कि वो और डायरेक्टर ऋतुपर्णो कितनी बहस करते हैं. उन्हें बंगाली खाना भी बहुत पसंद आता था. प्रोसेनजीत ने बताया, ''चोखेर बाली' के सेट पर ऋतु (डायरेक्टर) और मैं बहुत लड़ते थे. हम नाश्ते में बंगाली कचौड़ी और मिठाई मंगाते थे और ऐश्वर्या खाते हुए पूछती थीं- 'आप सबसे बड़े हीरो हैं और वो सबसे बड़े डायरेक्टर. आप दोनों सेट्स पर इतना लड़ते क्यों रहते हो?'' प्रोसेनजीत ने कहा कि उन्होंने ऋतुपर्णो के साथ बहुत फिल्में की हैं और वो उनके उनके दोस्त जैसे हैं.
ऐश्वर्या के साथ बोल्ड सीन थे 'मैजिक' 'चोखेर बाली' में ऐश्वर्या के साथ प्रोसेनजीत के कई बोल्ड और इमोशनल सीन थे. उनके साथ सीन्स परफॉर्म करने के अनुभव को प्रोसेनजीत ने 'जादूई' और 'शानदार' बताया. उन्होंने ऐश्वर्या के डेडिकेशन और प्रोफेशनलिज्म की भी दाद दी. प्रोसेनजीत ने बताया, 'हम जब भी सेट पर जाते थे, जादू जैसा लगता था. वो बहुत अच्छी थीं. हर मोमेंट शानदार था. फिल्म में हमारे कई बोल्ड और इमोशनल सीन थे और सबकुछ इतने अच्छे से हुआ था क्योंकि ऋतु वहां थे.'
प्रोसेनजीत ने ऐश्वर्या के पति, एक्टर अभिषेक बच्चन के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, 'मैं जिन सबसे प्यारे लड़कों से मिला हूं, अभिषेक उनमें से एक हैं. वो बड़े खुशदिल हैं. वो दोनों बहुत अच्छे हैं.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.