'एल्विश यादव ने दी जान से मारने की धमकी', यूट्यूबर के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज
AajTak
एल्विश यादव के खिलाफ दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि उन्हें और उनके भाई को एल्विश और उनसे जुड़े लोगों की ओर से धमकियां दी जा रही हैं.
यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. एल्विश लगातार विवादो में आ हैं. अब उनके खिलाफ गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में लिखित शिकायत दी गई है. Pfa आर्गनाइजेश से जुड़े पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने ये शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा है कि एल्विश की ओर से उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही है.
एल्विश के नाम एक और शिकायत
एल्विश यादव के खिलाफ दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि उन्हें और उनके भाई को एल्विश और उनसे जुड़े लोगों की ओर से धमकियां दी जा रही हैं. दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार- पीएफए से जुड़े दो भाईयों गौरव और सौरव गुप्ता और उनकी पीएफए की टीम द्वारा एल्विश का पर्दाफाश किया गया था. पीएफए अधिकारियों ने 2 नवंबर 2023 को नोएडा में स्नेक वेनम गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था, जिसमें एल्विश का नाम भी शामिल बताया गया था. पीएफए अधिकारियों ने एल्विश और उनके गिरोह के लोगों के खिलाफ नोएडा के थाना सेक्टर 49 में एफआईआर न. 461 / 2023 दर्ज कराई थी.
गौरव गुप्ता का आरोप है कि उसी के बाद से उन्हें और उनके भाई सौरव को एल्विश और उनके साथियों से लगातार धमकियां दी जा रही हैं. साथ ही केस को वापस करने की बात कही जा रही हैं. इतना ही नहीं धमकी देते हुए उन्हें जान से मारने, घर से उठवा लेने, देख लेने जैसी धमकियां दी जा रही हैं.
मामले में गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन इलाके में रहने वाले पीएफए के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने तंग आकर एक लिखित शिकायत दी है. साथ ही एल्विश यादव और उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी एक्शन लिए जाने की मांग की है.
इस पूरे मामले में एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने भी इसे कन्फर्म किया है. उनका कहना है की पीएफए से जुड़े पदाधिकारी सौरव द्वारा एक शिकायत नंदग्राम थाने में दी गई है. सौरव गुप्ता उनके भाई गौरव गुप्ता को एलविश यादव और उनके साथियों द्वारा मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है और मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है. फिलहाल पुलिश शिकायत की जांच कर रही है और जांच के बाद मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.