
एल्विश यादव के सांप कांड ने लिया नया मोड़, पुलिस को मिली आरोपियों की कस्टडी, फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
AajTak
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों की जेल से कस्टडी मिल गई है. पुलिस पांचों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. सभी आरोपियों से अलग-अलग जगह पर पूछताछ हो रही है. पुलिस पूछताछ में पता लगाएगी कि ये सांप इन लोगों के पास कहां से आए.
एल्विश यादव सांपों के जहर और रेव पार्टी मामले को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये मामला रोज नए मोड़ ले रहा है. नोएडा पुलिस ने एल्विश से पूछताछ की थी. इस दौरान उनके वीडियो में नजर आए सांपों को लेकर सवाल किए गए थे. तब यूट्यूबर ने हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया का नाम लिया था. इस बीच बताया जा रहा था कि नोएडा के सेक्टर 49 में पड़ी रेड में पकड़े गए पांचों आरोपियों की कस्टडी लेने की कोशिश पुलिस कर रही है. अब इसे लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है.
पुलिस की कस्टडी में आरोपी
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों की जेल से कस्टडी मिल गई है. पुलिस पांचों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. सभी आरोपियों से अलग-अलग जगह पर पूछताछ हो रही है. इस केस के मुख्य आरोपी राहुल से भी पूछताछ चल रही है. दरअसल राहुल ही वो शख्स है जिसकी रिकॉर्डिंग सामने आई थी. रिकॉर्डिंग में वो एल्विश यादव को जानने की बात कर रहा था.
पुलिस ने रेड के दौरान 9 सांप और विष बरामद किया था. 9 सांपों में 5 कोबरा सांप थे. पुलिस पूछताछ में पता लगाएगी कि ये सांप इन लोगों के पास कहां से आए. जांच में ये भी साफ हो चुका है कि सभी सांपों से जहर निकाला जा चुका था. जहर कहां, किसने निकाला और वो जहर कहां गया इसका भी पता पुलिस को लगाना है. इसके अलावा पुलिस आरोपियों को नोइडा और गुरूग्राम भी लेकर जाएगी.
साथ ही पुलिस सपेरे राहुल और यूट्यूबर एल्विश यादव को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ कर सकती है. सपेरों के पास से पुलिस ने जो संदिग्ध केमिकल बरामद किया था, उसकी फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार भी किया जा रहा है. संभावना है कि यह केमिकल जहर हो. इस मामले में अगले दो दिन महत्वपूर्ण होने वाले हैं.
कोर्ट में पुलिस ने क्या कहा?

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.