
'एलन मस्क' ने ट्वीट किया पवन सिंह का गाना 'लगावेलु जब लिपस्टिक'? भोजपुरी सिंगर ने कहा 'जय हो'
AajTak
एलन मस्क के फेक ट्विटर अकाउंट से कई ट्वीट वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक ट्वीट पवन सिंह के पॉपुलर सॉन्ग लॉलीपॉप लागेलू को लेकर भी था. एलन मस्क का ट्वीट देख कर पवन सिंह इतना एक्साइटेड हो गये कि फौरन रिट्वीट कर डाला. वो भी बिना ये जाने कि अकाउंट असली है या नहीं.
सोशल मीडिया का जिक्र हो और एलन मस्क का नाम जुबान पर ना आये, ऐसा तो मुमकिन ही नहीं. एलन मस्क ने जब से ट्विटर डील की है, तब से वो लगातार सुर्खियों में हैं. अपने हाथों में ट्विटर की कमान लेने के बाद एलन मस्क ने भोजपुरी में कुछ ट्वीट भी किये हैं, जिसे पढ़ कर हर कोई हैरान है. पूरी बात क्या है वो भी बतायेंगे, लेकिन उससे पहले एलन मस्क के ट्वीट पर पवन सिंह ने जो जवाब दिया है, वो जान लेते हैं.
फेक ट्वीट पर पवन सिंह का रिएक्शन एलन मस्क के नाम से सोशल मीडिया पर कई फर्जी ट्वीट वायरल हो रहे हैं. इनमें से कुछ ट्विट्स भोजपुरी में थे. एलन मस्क ने ट्विटर पर पवन सिंह के पॉपुलर सॉन्ग लॉलीपॉप लागेलू की कुछ लाइनें शेयर की थीं.आप कुछ ज्यादा सोचें इससे पहले बता देते हैं कि एलन मस्क के नाम से एक फेक अकाउंट चलाया जा रहा था. पर पवन सिंह को शायद ही इस बात का अंदाजा रहा होगा. इसलिये खुशी से झूमते हुए उन्होंने फर्जी ट्वीट पर रिएक्ट कर दिया.
फेक ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए पवन सिंह लिखते हैं, 'एलॉन मस्क, ट्वीटर और 8 डॉलर की चर्चा में भोजपुरी की भी एंट्री हो गयी है. शायद ये मेरा गाना इस गरमा-गरम बहस में कुछ ठंडक पहुंचा सके. जय हो 😊🙏 @elonmusk.' भोजपुरी स्टार ने ट्वीट सब जानते हुए किया या अंजाने में ये सिर्फ वही बता सकते हैं. हम तो पवन सिंह के ट्वीट पर लोगों के रिएक्शन बता सकते हैं.
एलॉन मस्क, ट्वीटर और 8 डॉलर की चर्चा में भोजपुरी की भी एंट्री हो गयी है। शायद ये मेरा गाना इस गरमा-गरम बहस में कुछ ठंडक पहुँचा सके । जय हो 😊🙏 @elonmusk https://t.co/Frvi8qiTVm
यूजर्स ने लिये मजे एलन मस्क की फेक आईडी पर पवन सिंह का ट्वीट देख कर लोगों ने मजे लेने शुरू कर दिये. कई लोगों ने उन्हें ट्वीट करके फेक आईडी का सच बताया है. वहीं कई यूजर्स ट्वीट पढ़ने के बाद अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पा रहे हैं. वैसे एलॉन मस्क के नाम से फेक ट्वीट करने वाले ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है.
बात करें अगर पवन सिंह की, तो वो इन दिनों वो पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों वजहों से चर्चा में हैं. एक तरफ पवन सिंह एक से बढ़ कर एक म्यूजिक वीडियो रिलीज कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने उन पर गंभीर आरोप लगाये हैं. खैर, बड़े-बड़े स्टार्स के साथ ऐसा होता रहा है. इसलिये नो टेंशन.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.