एयरपोर्ट पर 333 रुपये में एक प्लेट पानीपुरी... 'फिर तो पनीर कुछ दिनों के बाद सुनार की दुकान पर मिलेगा'
AajTak
Mumbai Airport खाने-पीने की चीजों की ऊंची कीमतों को लेकर पहले भी चर्चा में रह चुका है. बीते साल भी हवाई अड्डे पर एक रेस्तरां एक्स प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ था, क्योंकि वहां एक डोसा और छाछ की कीमत 600 से 620 रुपये थी.
भारत के लगभग हर शहर में आपको पानीपुरी (Pani Puri) के ठेले-दुकानें और उन पर ग्राहकों की भीड़ दिख ही जाएगी. ये देश में स्नैक्स के तौर पर खासा फेमस है और बड़े-बड़े रेस्तरां और यहां तक कि एयरपोर्ट्स तक पर ये खाने को मिल जाते हैं. आमतौर पर दुकानों पर ये 20-30 रुपये प्रति प्लेट मिल जाते हैं और एक प्लेट में 6-8 पानीपुरी होती हैं. लेकिन मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर बिकने वाली पानीपुरी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है. लेकिन, अपने स्वाद को लेकर नहीं बल्कि अपनी कीमत को लेकर. यहां एक प्लेट पानीपुरी 333 रुपये में मिल रही है.
सुगर कॉस्मेटिक के को-फाउंडर ने किया पोस्ट
इंडियन स्टार्टअप सुगर कॉस्मेटिक्स (Sugar Cosmetics) के को-फाउंडर कौशिक भारद्वाज ने अपने ट्विटर (अब X) अकाउंट पर पानीपुरी की शॉप की एक फोटो शेयर की है, जिसमें इसका दाम भी नजर आ रहा है और इसकी कीमत ने नेटिजन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने जो पोस्ट शेयर की है उसमें दिख रहा है कि Mumbai Airport पर एक चाट स्टाल पर पानीपुरी की प्लेट के लिए आपको 333 रुपये देने होंगे. एक प्लेट यानी 8 पानीपुरी के हिसाब से देखें तो एक पानीपुरी की कीमत करीब 42 रुपये होती है.
Real estate is expensive for food stalls at the CSIA Mumbai airport - but I didn’t know THIS expensive 👀 pic.twitter.com/JRFMw3unLu
एयरपोर्ट पर फूड प्रोडक्ट्स की कीमतों पर बहस
कौशिक मुखर्जी ने पानीपुरी की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'CSIA मुंबई हवाई अड्डे पर फूड स्टाल के लिए रियल एस्टेट महंगा है, लेकिन मुझे ये नहीं पता कि ये इतना इतना महंगा होगा.' कौशिक सुगर कॉस्मेटिक कंपनी के को-फाउंडर होने के साथ ही सीओओ (Sugar Cosmetic COO) भी हैं और उनके एक्स हैंडल से की गई इस पोस्ट ने एयरपोर्ट पर खाने-पीने के सामानों की कीमत को लेकर नेटिजन्स के बीच बहस शुरू कर दी है.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...