एम्बुलेंस केस: Pappu Yadav पर Rajiv Pratap Rudi का पलटवार, बोले- अपराधी से लड़ना बहुत मुश्किल
Zee News
पप्पू यादव (Pappu Yadav) पर निशाना साधते हुए भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) ने कहा कि उनके (पप्पू यादव) ऊपर चुनावी Affidavit में 32 आपराधिक मुकदमे हैं, लेकिन मेरे ऊपर एक भी मुकदमा नहीं है.
नई दिल्ली: भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) ने एम्बुलेंस मामले में खुद पर लग रहे आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए पहली बार सफाई दी है. उन्होंने सभी आरोपों को खारिज करते हुए JAP अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) पर निशाना साधा. रूडी ने कहा कि कॉलेज के समय से मैं राजनीति में हूं और मेरे ऊपर अब तक कोई संगीन आरोप नहीं है. 'ये बीजेपी की नहीं, मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस है' भाजपा सांसद ने कहा कि ये मेरी व्यक्तिगत प्रेस कॉन्फ्रेंस है, ये बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं है. मैंने पंजाब यूनिवर्सिटी से छात्र राजनीति की शुरुआत की. 1990 में बिहार से विधायक बना उसके बाद में 4 बार सांसद रहा और 2 बार विधयाक रहा. मैं शुक्रगुार हूं कि मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को भी ये सब मौके मिले. जिन लोगों का पिछले 30 वर्षों में दमन हो रहा है मैं उनकी आवाज बनकर आया हूं. पप्पू यादव का नाम लिए बिना कहा, इस समय सब लोग मदद में लगे हुए हैं, ऐसा नहीं है कि कोई अकेला काम कर रहा है.More Related News