एम्बुलेंस केस में बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से बांदा जेल में एसआईटी ने की पूछताछ
Zee News
बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने दावा किया है कि मुख्तार अंसारी से बाराबंकी के कई लोगों के साथ साठगांठ की तस्दीक की गई है, जल्द ही कसूरवारों को जेल भेजा जाएगा
लखनऊ. जबरन वसूली और धोखाधड़ी के इल्जाम में बांदा जेल में बंद उत्तर प्रदेश के बहुजन समाज पार्टी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से एम्बुलेंस केस में बाराबंकी एसआईटी ने जेल में पहुंचकर पूछताछ की है. जराया के मुताबिक, एसआईटी की टीम मुख्तार से पूछताछ के लिए बुध को बांदा जिला जेल पहुंची थी, जहां मुख्तार से दो दिन तक पूछताछ की गई. एसआईटी टीम मुख्तार अंसारी से पूछताछ कर जुमेरात को बाराबंकी लौट गई. पुलिस जराया के मुताबिक एसआईटी टीम की पूछताछ में मुख्तार अंसारी के बाराबंकी के कुछ लोगों से रिश्ते होने के सबूत मिले हैं, जिसमें कुछ रीयल स्टेट कारोबारियों के साथ दीगर लोग भी मुख्तार के करीबी पाए गए हैं. बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने जुमे को दावा किया है कि मुख्तार अंसारी से बाराबंकी के कई लोगों के साथ साठगांठ की तस्दीक की गई है और कई सबूत हासिल हुए हैं, जिसकी तहकीकात कर जल्द ही कसूरवारों को जेल भेजा जाएगा.More Related News