'एनिमल' में रणबीर ने मचाई तबाही, दमदार एक्शन देख खड़े होंगे रोंगटे, Leak हुए सीन
AajTak
रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर की फिल्म एनिमल ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देखने पहुंचे ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपनी खुशी और एक्साइटमेंट बयां की है. ट्विटर पर फिल्म के कुछ दमदार सीन्स भी शेयर किए गए हैं.
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. फिल्म रिलीज से पहले ही लोगों पर इसका क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा था. 1 दिसंबर को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. सोशल मीडिया पर फिल्म के कुछ क्लिप भी लीक किए गए हैं. इन लीक वीडियोज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'एनिमल' किस तरह लोगों के बीच बवाल काटती दिख रही है.
लीक हुए एनिमल के सीन्स रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देखने पहुंचे फैंस ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपनी खुशी और एक्साइटमेंट बयां की है. ट्विटर पर फिल्म के कुछ दमदार सीन्स भी शेयर किए गए हैं. जिनमें फिल्म की दमदार कहानी की झलक दिख रही है. एक सीन में रणबीर लंबे बालों के साथ टशन में वॉक करते दिख रहे हैं.
दूसरे सीन में उन्हें स्कूल यूनिफॉर्म में क्लास के अंदर हाथों में बंदूक थामे दिखाया गया है. रणबीर जिस पावर के साथ क्लास के अंदर बंदूक लेकर एंट्री लेते हैं. वो देखकर फैंस थिएटर के अंदर तालियां बजाने पर मजबूर हो गए हैं. लोगों पर फिल्म का खुमार इस तरह छाया हुआ है कि उन्होंने इसकी रिलीज को एक त्योहार सा बना दिया है. सोशल मीडिया पर #AnimalMovie भी ट्रेंड कर रही है. यूं समझ लीजिए कि सोशल मीडिया 'एनिमल' के शोर से गूंज उठा है.
ये रहे ट्विट्स-
रणबीर ने भी जीता दिल रणबीर कपूर बॉलीवुड के उन स्टार्स में हैं, जिन्होंने हमेशा हर किरदार को बखूबी निभाया है और अपनी एक्टिंग को साबित किया है. 'एनिमल' के लिए भी रणबीर ने खूब मेहनत की और अपने किरदार को घोल कर पी गए. फिल्म के लीक गए सीन देखकर पता चल रहा है कि उन्होंने अपने रोल पर कितना काम किया है. फिल्म में रणबीर ने जिस तरह लंबे बाल रखे हैं, उसे लुक से उनकी तुलना संजय दत्त से भी की जा रही है. कई फैंस का मानना है कि एक्टर में संजू बाबा की झलक दिख रही है.
फिल्म के एक्शन वीडियोज देखकर अंदाजा लग रहा है कि 'एनिमल' रणबीर कपूर के करियर के मील का पत्थर साबित होने वाली है. अब देर किस बात की. अगर अब तक आपने एनिमल का टिकट बुक नहीं किया है, तो जल्दी कर लीजिए. बता दें कि 'एनिमल' का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. फिल्म में बॉबी देओल विलेन के रोल में हैं.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.