
'एनिमल' के प्रोड्यूसर बोले- फेक हैं बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस आंकड़ें, चल रहा है ये ट्रेंड
AajTak
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने थिएटर्स में शानदार बिजनेस किया. दो नई फिल्मों के आने के बावजूद अभी भी फिल्म सॉलिड कमाई कर रही है. फिल्म के प्रोड्यूसर, प्रणय रेड्डी वांगा ने अब कहा है कि उनके बॉक्स ऑफिस आंकड़े एकदम सही हैं जबकि बॉलीवुड इनमें खेल करता है.
संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई और पहले ही दिन से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. 26 दिन थिएटर्स में धमाल मचाने के बाद ये फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ का आंकड़ा पार करने की तरफ बढ़ रही है.
फिल्मों के कलेक्शन के आंकड़ों को लेकर आजकल सोशल मीडिया पर जनता काफी बहस करती रहती है. इन दिनों फिल्मों की कमाई में एक और चीज का जिक्र बहुत होता है- कॉर्पोरेट बुकिंग. ऐसे में क्या 'एनिमल' की बॉक्स ऑफिस कमाई के आंकड़े एकदम सटीक हैं? फिल्म के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के भाई, प्रणय रेड्डी वांगा ने दावा किया है कि उनकी फिल्म की कमाई के आंकड़े एकदम सटीक हैं. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करते हुए प्रणय ने बॉलीवुड की क्लास भी ले डाली और कहां कि यहां कमाई के आंकड़े बढ़ा-चढ़ा कर दिखाने का खेल चलता है.
'एनिमल' प्रोड्यूसर ने बॉलीवुड पर लगाया आरोप फिल्मों के बॉक्स ऑफिस नंबर्स की अक्यूरेसी पर बात करते हुए प्रणय ने कहा कि उनकी कंपनी इन आकड़ों में पारदर्शिता रखने को लेकर बहुत सीरियस है. आईड्रीम मीडिया से बात करते हुए प्रणय ने कहा, 'हमने ये जो भी आंकड़े अनाउंस किए हैं, एकदम सटीक हैं. आजकल लोग बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर इसलिए शक करते हैं क्योंकि बॉलीवुड में कॉर्पोरेट बुकिंग्स पर भरोसा करने का ट्रेंड चल पड़ा है. हमने ऐसा नहीं किया है.'
अपने इंटरव्यू में प्रणय ने इस शक की जड़ में आई किसी बॉलीवुड फिल्म का सीधा नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने इशारा किया कि पिछले कुछ समय में आई कई बॉलीवुड फिल्मों के आंकड़ों में इस तरह का खेल हुआ है.
भूषण कुमार ने भी कही थी हाल ही में एक चैनल से बात करते हुए 'एनिमल' के दूसरे प्रोड्यूसर, टी सीरीज के भूषण कुमार ने भी अच्छे कलेक्शन दिखाने के लिए कॉर्पोरेट बुकिंग के ट्रेंड की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि उनके पास कोई ठोस सबूत तो नहीं है, मगर कॉर्पोरेट बुकिंग्स की वजह से फिल्मों की कमाई बढ़ी हुई दिखती है. भूषण ने बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में गड़बड़ी की बात पर कहा था, 'शायद कॉर्पोरेट बुकिंग के जरिए होता होगा. इसका ये मतलब नहीं है कि लोग टिकट खरीद रहे हैं मगर हॉल खाली हैं. ये कॉर्पोरेट बुकिंग होती हैं. ये हर फिल्म के लिए होता है.'
'एनिमल' ने अपने बॉक्स ऑफिस रन में शानदार कमाई की है. नई फिल्मों 'डंकी' और 'सलार' के आने के बावजूद इसकी कमाई अपनी जगह टिकी हुई है. बेहद लिमिटेड शोज में चल रही 'एनिमल' ने मंगलवार को भी बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. भारत में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन अभी तक 540 करोड़ रुपये हो चुका है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.